80 साल के अमिताभ बच्चन हुए हादसे का शिकार, आनन-फानन में कराया अस्पताल में भर्ती, अब ऐसी है हालत

Published : Oct 23, 2022, 01:17 PM ISTUpdated : Oct 23, 2022, 01:38 PM IST
80 साल के अमिताभ बच्चन हुए हादसे का शिकार, आनन-फानन में कराया अस्पताल में भर्ती, अब ऐसी है हालत

सार

अमिताभ बच्चन को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो वे केबीसी 14 के सेट पर एक हादसे का शिकार हो गए, जिसकी वजह से उनको आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम की सलाह दी है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. 80 साल के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, वे एक हादसे का शिकार हो गए हैं और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) की शूटिंग के दौरान उनके पैर की नस कट गई, जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया। जहां उनके पैर से बहते खून को रोकने के लिए टांके लगाए गए। डॉक्टर्स ने फिलहाल उन्हें आराम करने की सलाह दी है और पैर पर जोर देने या चलने के लिए भी मना किया है। बता दें कि बिग बी इन दिनों टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो केबीसी 14 को होस्ट कर रहे हैं। रविवार को वे इस शो के अगले एपिसोड की शूटिंग कर रहे थे और इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए। 


अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में किया खुलासा
बता दें कि अमिताभ बच्चन के पैर में काफी चोट आई है। जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तब उनके पैर से तेजी से खून बह रहा रहा था। उनके पैर की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उनके पैर पर टांके लगाए। दरअसल, उनके शूटिंग करते वक्त उनके पैर की नस कट गई थी। बिग बी ने खुद के साथ हुए हादसे को लेकर ब्लॉग में खुलासा किया और लिखा- जूते में लगे धातु के एक टुकड़े ने मेरे बाएं पैर की नस काट दी है। जब कट से खून लगातार बहने लगा तो वक्त पर स्टाफ और डॉक्टरों की एक टीम ने मेरी मदद की है समय पर मेरा ट्रीटमेंट हो गया, हालांकि कुछ टांके लगाए गए हैं। उन्होंने आगे लिखा- डॉक्टरों ने मुझे पैर पर दबाव डालने, चलने से मना किया है। डॉक्टरों ने खड़े होने, हिलने-डुलने और ट्रेड मील पर चलने से भी मना किया है। उन्होंने अगर मैंने ऐसा किया तो घाव पर दबाव बन सकता है। उनकी बातों से ऐसा लग रहा है कि चोट ज्यादा गहरा नहीं है और वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे।


हाल ही में मनाया था 80वां जन्मदिन
आपको बता दें कि 11 अक्टबूर को अमिताभ बच्चन ने अपना 80वां जन्मदिन मनाया था। बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दी थी। इतना ही फैन्स भी उन्हें बधाई देने उनके घर पहुंचे थे। बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में उनकी फिल्म गुडबाय रिलीज हुई थी। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखाई पाई। अब उनकी फिल्म ऊंचाई रिलीज के लिए तैयार है। सूरज बड़जात्य की फिल्म ऊंचाई 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

 

ये भी पढ़ें
अनन्या पांडे-दिशा पाटनी ने दिवाली पार्टी में ढाया कहर, दोस्त का हाथ थाम एकता कपूर के पापा ने दिए पोज

बाहुबली ने कमाए 1800 Cr तो प्रभास ने बढ़ा दी 4 गुना फीस पर हुए FLOP, अब 1 फिल्म का लेते हैं इतना

10 PHOTOS: दिवाली पार्टी में पत्नी संग पहुंचे अजय देवगन, अमिताभ-अक्षय-सनी लियोनी का दिखा ट्रेडिशनल लुक

जब बॉलीवुड के इस विलेन ने रियल में दिखाई दबंगाई, मोहल्ले के बदमाशों की ऐसे निकाली थी हेकड़ी

दिवाली पर आई इन DISASTER फिल्मों से डगमगाया BOX OFFICE, अक्षय-सलमान-रणबीर सभी दिग्गज FLOP

दिवाली BOX OFFICE पर 22 फिल्मों में भिंड़त, SRK-अजय रहे फायदे में, सलमान-अक्षय को करोड़ों का घाटा

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह