अमिताभ बच्चन की कार की खिड़की पर अचानक इस सुपरस्टार ने दी दस्तक, देखते ही खिल उठा बिग बी का चेहरा

अमिताभ बच्चन और आमिर खान की अचानक मुलाकात हुई और इससे जुड़ी एक फोटो बिग बी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर खुशी जताई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इसे इत्तेफाक ही कहे कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आमिर खान (Aamir Khan) की यूं मुलाकात हो गई। दरअसल, बिग बी ने अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की, जिसमें बिग बी अपनी कार की खिड़की के बाहर खड़े आमिर खान को देखकर बेहद खुश नजर आ रहे है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- मैं बस निकलने वाला था.. मेरी कार की विंडो पर किसी ने दस्तक दी और वो आमिर था। उन्होंने आमिर से इत्तेफाक से हुई मुलाकात पर हैरानी के साथ खुशी भी जताई। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि बिग बी कार की खिड़की से आमिर को देखकर मुस्करा रहे है और आमिर भी इस दौरान काफी खुश नजर आ रहे है। कार के बाहर खड़े आमिर गुलाबी रंग की शर्ट पहने और चश्मा लगाए नजर आ रहे है। बता दें कि बिग बी ने आमिर को अपना लेजेंड्री दोस्त बताया। 


ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में साथ किया था काम
आपको बता दें कि 2018 में आई यशराज की फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में अमिताभ बच्चन और आमिर खान ने साथ काम किया था। यह दोनों की साथ में पहली फिल्म थी। हालांकि, करोड़ों रुपए लगाकर बनाई गई ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। इस फिल्म के लिए आमिर ने अपना पूरा लुक तक चेंज कर दिया था। फिल्म में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी लीड रोल में थी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए था और इसने बॉक्सऑफिस पर करीब 335 करोड़ रुपए की कमाई की थी। बात आमिर के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा इसी साल 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म में करीना कपूर लीड रोल में हैं। वहीं, बात बिग बी की अपकमिंग फिल्म की करें तो वे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। इसके अलावा वे गुडबाय, द इंटर्न, प्रोजेक्ट के, ऊंचाई में भी दिखेंगे। 

Latest Videos


साउथ स्टार्स से भी की बिग बी ने मुलाकात
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक फोटो और शेयर की है, जिसमें साउथ स्टार्स और डायरेक्टर्स के साथ नजर आ रहे है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- क्या शाम थी.. प्रभास-बाहुबली, प्रशांत-डायरेक्टर KGF2, राघवेंद्र राव- लेजेंड्री प्रोड्यूसर-डायरेक्टर , नानी- स्टार दलकीर- स्टार, नाग अश्व‍िन- डायरेक्टर प्रोजेक्ट के और इन सबके साथ हाल ही में काम किया।

 

ये भी पढ़ें
क्या फिर बॉलीवुड को हिलाने की तैयारी में साउथ इंडस्ट्री, इन 5 फिल्मों के सीक्वल मचाने आ रहे धमाल

बढ़ा वजन, बिखरे बाल और अल्लू अर्जुन को ऐसी हालत में देख चौंके सभी, यूं उड़ रहा साउथ स्टार का मजाक

मम्मी-पापा बनने वाले आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के पास है इतने करोड़ की संपत्ति, जानें कौन है किस पर भारी

प्रेग्नेंसी में भी काम करेंगी आलिया भट्ट, इन हीरोइनों ने भी ऐसी हालत में पूरी की फिल्मों की शूटिंग

कभी साइकिल के लिए भी तरसने वाले निरहुआ आज करते हैं 65 लाख की कार की सवारी, इतनी प्रॉपर्टी के हैं मालिक

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा