Angoori Bhabhi ने Makar Sankranti पर की इतनी बड़ी गलती, भड़के लोगों ने एक्ट्रेस को जमकर लगाई लताड़

शुभांगी अत्रे ने मकर संक्रांति के मौके पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने एक बात का ध्यान नहीं रखा और इतनी बड़ी गलती कर दी कि लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। इतना ही नहीं, कई लोग तो एक्ट्रेस को बुरा-भला भी कह रहे हैं। 

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hain) काफी पसंद किया जाता है। शो में तिवारी और विभूती के साथ ही सबसे पसंद किया जाने वाला किरदार अंगूरी भाभी का है, जिसे एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे निभा रही हैं। शुभांगी अत्रे ने मकर संक्रांति के मौके पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने एक बात का ध्यान नहीं रखा और इतनी बड़ी गलती कर दी कि लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। इतना ही नहीं, कई लोग तो एक्ट्रेस को बुरा-भला भी कह रहे हैं। 
 
दरअसल, शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के मौके पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो सूर्य देव की उपासना करती दिख रही हैं। शुभांगी तांबे के लोटे से सूर्य भगवान को अर्घ्य देती नजर आ रही हैं। इस दौरान शुभांगी शॉर्ट ड्रेस और ब्लैक गॉगल पहने दिख रही हैं। हालांकि, लोग एक बार इसे भी दरकिनार कर देते, लेकिन शुभांगी ने तो इससे भी बड़ी गलती कर दी। सूर्य देव को अर्घ्य देते और मंत्र पढते समय शुभांगी सैंडल पहने नजर आ रही हैं। ये देख लोग भड़क उठे और एक्ट्रेस को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। 

एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- बरसाती हिंदू। भाभी जी थोड़ी तमीज सीख लो, जरा चप्पल उतार लो। सूर्य देव थोड़ी कृपा करेंगे आप पर। वहीं एक और शख्स ने कहा- इतना भी क्या बिजी होना कि चप्पल उतारने का भी होश न रहे। एक ने कहा- मैडम सैंडल पहन कर जल नहीं चढ़ाया जाता। एक बोला- चश्मा और चप्पल पहनकर कौन पूजा करता है भाभीजी। एक ने लिखा- चप्पल पहनकर सूर्य कि आराधना, दिमाग घुटनो में है? एक ने कहा- ये पूजा नहीं, भगवान का अपमान है। 

कौन हैं शुभांगी अत्रे : 
एमबीए की पढ़ाई कर चुकी शुभांगी ने 2000 में बिजनेसमैन पीयूष पूरे से शादी की है। कपल की 15 साल की एक बेटी है, जिसका नाम आशी है। शादी के बाद पति पीयूष पूरे अपने बिजनेस के चलते इंदौर शिफ्ट हुए और फिर वहीं बस गए। शुभांगी को बचपन से ही एक्टिंग और डांस में दिलचस्पी रही। उन्होंने कथक सीखा है और अपने डांस के कारण वो कॉलेज में सभी की फेवरेट रहीं। शुभांगी को कुकिंग और ट्रेवलिंग का भी शौक है। शुभांगी 'भाबीजी...' से पहले 'दो हंसों का जोड़ा', 'कस्तूरी', और 'चिड़िया घर' जैसे टीवी सीरियल में एक्टिंग कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें :
मां के अड़ियल रवैए के कारण Hrithik Roshan की पहली हीरोइन नहीं बन पाई थी Kareena Kapoor, कर बैठी थी एक जिद

Kaho Naa Pyaar Hai @22: रातोंरात स्टार बने Hrithik Roshan आ गए थे खौफ में, 5 दिन बंद रहे थे कमरे में

वर्क मूड में Katrina Kaif, शुरू करेंगी फिल्म Merry Christmas की शूटिंग, कुछ ऐसा है शेड्यूल

Akshay Kumar की Sooryavanshi संक्राति के मौके पर दोबारा हो रही रिलीज, 30 मल्टीप्लेक्स में देखने मिलेगी

Seema Biswas Birthday: जब घरवालों को दरवाजा बंद कर देखना पड़ा था वो खौफनाक सीन, मुंह छुपाने की आ गई थी नौबत

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December