PM Modi को Anupam Kher की मां दुलारी बाई ने दिया आशीर्वाद, बोलीं- मत रखो सिक्युरिटी, हम आपके साथ हैं

गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर अलग-अलग राज्यों की झांकियां प्रदर्शित की गई। इस पूरे समारोह का प्रसारण टीवी पर लाइव किया गया, जिसकी आनंद आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक ने लिया। इसी बीच अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी मां दुलारी बाई पीएम मोदी की जबरदस्त तारीफ करती नजर आ रही है।

मुंबई. देशभर में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) धूमधाम से मनाया गया। दिल्ली के राजपथ पर आयोजित मुख्य समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शामिल हुए। इस मौके पर अलग-अलग राज्यों की झांकियां प्रदर्शित की गई। इस पूरे समारोह का प्रसारण टीवी पर लाइव किया गया, जिसकी आनंद आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक ने लिया। इसी बीच अनुपम खेर ने कुछ मिनट पहले अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी मां दुलारी बाई पीएम मोदी की जबरदस्त तारीफ करती नजर आ रही है। अनुपम ने वीडियो शेयर कर लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री  @narendramodi  जी! मैंने मां से आज की गणतंत्र दिवस परेड के बारे पूछा और उन्होंने आपके बारे में जो बातें कहीं वो मैं आपके साथ साझा कर रहा हूं। मां की बातें दिल से निकलती है। उनका और ऐसी करोड़ों माताओं का आशीर्वाद आपके साथ है।#HappyRepublicDay!!#DulariRocks 


पीएम की तारीफों के बांधें पुल
सामने आए वीडियो में अनुपम खेर अपनी मां से पूछते है- आपने आज रिपब्लिक डे पर परेड देखी। जवाब देते हुए उनकी मां कहती है- देखी ना, सुबह 2-3 घंटे। तभी तो मुझे पता है, इतना सुनते ही अनुपम बीच में टोकते हुए पूछते है क्या? तो वो बोलती है मोदी साहब, फिर अनुपम पूछते है मोदी साहब ने क्या किया, बेटे की बात सुनते ही उनकी मां सैल्युट करते हुए हंसने लगती है। फिर वो बोलती है- मैं उनको देखकर पता नहीं क्यों खुश होती हूं, मुझे समझ नहीं आता। मुझे ऐसा लगता है जैसे तू वहीं है। मां की बात सुनते ही अनुपम खेर कहते है- क्या बात हैं।

Latest Videos


मोदी ही जीतेंगे- दुलारी
अनुपम खेर मां से कहते है आज तो टोपी पहनकर अच्छे लग रहे थे। फिर दुलारी कहती है- टोपी पहनकर और मफलर पहना था, ठंड लगती होगी ना, बहुत ठंड है। बहुत अच्छा इंसान है। तभी तो भगवान उसको देता है ज्यादा। फिर दुलारी जोश में कहती है अभी भी वहीं जीतेगा, मैं लिखकर देती हूं। इंसान की शराफत काम आती है इंसान को। उनका स्वभाव ही ऐसा है। अच्छा सा इंसान है। फिर अनुपम खेर कहते हैं- देश के लिए अच्छे है तो उनकी मां भी उनकी हां में हां मिलाते हुए कहती है- बहुत ही अच्छा इंसान है। जो अपने घर के लिए या दूसरों के लिए करेगा वो संसार के लिए अच्छा होता है। उसका अलग-अलग दिमाग नहीं होता, उसका एक दिमाग होता है। एक दिल होता है कि मुझे सबके लिए अच्छा करना है। मैं कहती हूं मैं किसी के साथ बुरा नहीं करूंगी। मेरे मन में नहीं आता है, मैं पहले दुनिया को आशीर्वाद देती हूं फिर तुम लोगों को देती हूं। सबको प्यार सबकी रक्षा करना। 


दिया मोदी जी को आशीर्वाद
अनुपम खेर मां से कहते हैं फिर आशीर्वाद दे दो उनको आज। ये सुनते ही दुलाई बेहद खुश हो जाती है और कहती है- हां दे दो ना, बोलना, मेरी मां आशीर्वाद बहुत जबरदस्त भेजती है आपको। 24 घंटे कोई परवाह नहीं, सिक्युरिटी क्यों रखनी है, आपके हम साथ है। मत सिक्युरिटी रखो, मैं हूं आशीर्वाद देने के लिए। सच्ची बात है। भगवान है। 2-3 घंटे देखा हमने और बैठा रहा बैठा रहा, बहुत ही अच्छा इंसान है। आपको बता दें कि अनुपम खेर द्वारा शेयर इस वीडियो को करीब 1000 बार रीट्विट किया गया है। वहीं, एक घंटे में इसपर 5000 से ज्यादा लाइक्स आए है। 

 

ये भी पढ़ें
भीड़ में फंसे Salman Khan का उखड़ गया मूड, बमुश्किल पहुंच पाए अपनी गाड़ी तक, देखने लायक था चेहरा

Kareena Kapoor की दोस्त पर आ गया था Yuvraj Singh का दिल, जब एक्ट्रेस ने नहीं दिया भाव तो युवी ने उठाया ये कदम

Ravi Teja Birthday: विवादों से है इस साउथ सुपरस्टार का पुराना नाता, एक फिल्म के चार्ज करता है इतना

Republic Day 2022 : इस एक्टर ने पाकिस्तान में घुसकर बताई थी उसकी औकात, सबके सामने भड़कते हुए कही थी ये बात

Republic Day 2022: Amitabh Bachchan से लेकर Ajay Devgn और Kangana Ranaut सहित अन्य सेलेब्स ने दी बधाई

एक फोन कॉल ने फेर दिया था Akshay Kumar सारी उम्मीदों पर पानी, झटका लगते ही चूर-चूर हो गए थे सारे सपने

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts