Anupam Kher अपनी मां के साथ इस मंदिर में की पूजा-अर्चना, दुलारी देवी को याद आया गुजरा जमाना

अनुपम खेर ने अपनी मां दुलारी देवी के साथ ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में वो अपनी मां से पूजा-अर्चना करने के बाद कुछ पूछते हैं। जिस पर दुलारी देवी अपने बचपन की बात बताने लगती हैं। 

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) अक्सर ही अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर नजर आते हैं। उनके साथ तस्वीरें, वीडियोज या रील्स में अनुपम खेर कभी मस्ती करते हुए नजर आते हैं तो कभी किसी गंभीर मुद्दे पर राय देते हुए दिखते हैं। एक्टर अपनी मां के बेहद करीब हैं। हर वो काम अनुपम खेर करते हैं जिससे उनकी मां को खुशी मिले। 2 फरवरी को उन्होंने अपनी मां को उस मंदिर में लेकर गए जहां वो बचपन में जाया करती थी। 

अनुपम खेर ने अपनी मां दुलारी देवी के साथ ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'मां को आज लगभग तीन साल बाद जुहू के हरे रामा हरे कृष्ण मंदिर में जाने का अवसर प्रदान हुआ। वे इतनी ख़ुश हुई कि उन्होंने बोलना बंद ही नहीं किया।भगवद्गीता,पूजा एवं प्रसाद के लिए #Isckon का बहुत धन्यवाद! 44 साल पूरे होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।'

Latest Videos

घर में खाना कम पड़ने पर अनुपम खेर की मां मंदिर आ जाती थीं

वीडियो में अनुपम खेर अपनी माता जी से पूछते हैं कि यहां आकर कैसा लगा। जिसके बाद दुलारी देवी बोलना शुरू की। उन्होंने बताया, ' यहां आकर बहुत अच्छा लगा। ये (ठाकुर जी) बुलाता ही नहीं। बुलाए तो मैं यहां रोज आऊं। बचपन में मैं यहां डब्बा लेकर आती थी और खाना भरकर घर ले जाती थी। जब घर में कोई आ जाए और रोटी कम पड़ जाती थी तब मैं कहती थी रूको मंदिर से लेकर आती हूं।' 

मां ने पूरी दुनिया के लिए मांगा आशीर्वाद

उन्होंने अपनी बचपन को याद करते हुए ये बात कही। फिर अनुपम खेर ने उनसे पूछा कि आपने क्या मांगा। तब उन्होंने  कहा कि मैंने पूरी दुनिया के लिए ठाकुर जी से मांगा है। फिर अपने बच्चों के लिए। आप भी मां-बेटे का खूबसूरत वीडियो देखिए।

  'द कश्मीर फाइल्स' में नजर आएंगे अनुपम खेर

अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को बिना किसी प्रोपगेंडे के दिखाया जाएगाष जिसे विवेक अग्रिहोत्री बना रहे हैं।

और पढ़ें:

Devoleena Bhattacharjee ने अपने ऑनस्क्रीन देवर संग की सगाई, घुटनों के बल बैठ विशाल ने किया प्रपोज

NIRAHUA BIRTHAY:कभी 20 रुपए देकर भी हवाई जहाज नहीं देख पाया था ये एक्टर, अब उड़ता है चार्टर्ड प्लेन में

Mauni Roy की बंगाली शादी और पूल पार्टी का Video आया सामने, सबके सामने रोमांटिक हुए कपल

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts