
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) 27 जनवरी को हमेशा सूरज नांबियार की हो गई। साउथ इंडिय और बंगाली रीति रिवाज के तहत इन्होंने शादी की। इनकी शादी के साथ-साथ प्री वेडिंग और पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेश की तस्वीरें वायरल हो रही थी। अब इनकी शादी और पूल पार्टी का वीडियो सामने आया है।मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम पर बंगाली परंपरा से की गई शादी का वीडियो शेयर किया है। इससे पहले उन्होंने पूल पार्टी का वीडियो फैंस को दिखाया था।
टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली खूबसूरत अदाकारा ने 27 जनवरी की सुबह साउथ इंडियन रीति रिवाज से शादी की थीं। इसके बाद इसी दिन शाम को वो एक बार फिर से दुल्हन बनी और बंगाली विधि से सात फेरे लिए। मौनी ने बंगाली परंपरा से की गई शादी का वीडियो शेयर किया है। वीडियो को बेहद ही खूबसूरत तरीके से बनाया गया है। मंत्रों के बीच मौनी कैसे सूरज को अपना जीवन साथी मान रही हैं उसको बेहद ही शानदार तरीके से फिल्माया गया है। आप भी देखिए वेडिंग वीडियो।
पूल पार्टी के दौरान रोमांटिक हुए कपल
शादी के बाद अदाकारा ने अपने परिवार और दोस्तों के लिए पूल पार्टी रखा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मौनी अपने दोस्तों के साथ सूरज नांबियार को चैलेंज करती दिखाई दे रही हैं। इसके बाद वो अपने हमसफर के साथ रोमांटिक डांस करती दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा उनके दोस्त और परिवार वाले भी अलग-अलग गानों पर झूमते नजर आ रहे हैं। मौनी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'माय बंच ऑफ फूल्स ।'
मौनी अयान मुखर्जी की फिल्म में आनेवाली हैं नजर
मौनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन जैसे बॉलीवुड के बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
और पढ़ें:
दादी की गोद में मुस्कुराता दिखा Kapil Sharma का बेटा, गले लगती नजर आई 2 साल की बेटी Anayra
कॉमेडियन SUNIL GROVER की हुई हार्ट सर्जरी, खबर सुन इस मशहूर एक्ट्रेस को लगा सदमा, कही ये बात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।