- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 'सिल्वर गर्ल' बन Urvashi Rautela ने चलाया हुस्न का जादू, बेडरुम के दरवाजे पर खड़ी होकर बोलीं-एंट्री मना है
'सिल्वर गर्ल' बन Urvashi Rautela ने चलाया हुस्न का जादू, बेडरुम के दरवाजे पर खड़ी होकर बोलीं-एंट्री मना है
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक्टिंग से ज्यादा अपने फैशन के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने फैशन की दुनिया में एक अलग मुकाम कायम किया है। अदाकारा अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो लगातार शेयर करती रहती हैं। बीते दिनों अदाकारा गोल्डन आउटफिट में नजर आईं थी। जिसे देखकर फैंस दीवाने हो गए थे। अदाकारा ने एक बार फिर से अलग लुक ट्राई किया है। आइए देखते हैं इस बार उर्वशी ने अपने चाहनेवालों को मदहोश करने के लिए कौन सा अवतार लिया है ....

उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो सिल्वर ड्रेस में नजर आ रही हैं। वो इस आउटफिट में अदाएं दिखला रही हैं। जिसे देखकर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा है, 'माफी को स्वीकार किया गया, लेकिन एंट्री पर मनाही है।'
उर्वशी अपने बेडरूम के दरवाजे पर खड़ी होकर पोज दे रही हैं। अदाकारा ने मेटैलिक फ्रिंज शॉर्ट ड्रेस कैरी कर रखा है। इसके अलावा ड्रेस की मैचिंग रिंग पहन रखी हैं। बालों को उन्होंने बांध रखा है और कुछ डिजाइनर पीस लगाए हैं। आखों को उन्होंने स्मोकि टच दे रखा है। पूरे लुक में वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।
बता दें कि हाल ही में उर्वशी ने गोल्डन ड्रेस में अरब फैशन वीक में भी वे रैंप वाक करती नजर आईं थी। उनके आउटफिट की कीमत जानकर हर कोई हैरान रह गया।
उर्वशी ने जिस आउटफिट को पहनकर रैंप वॉक किया उसकी कीमत एक या दो नहीं बल्कि पूरे 40 करोड़ है। इस आउटफिट की खासियत यह है कि वो हीरे और सोने से बनी है।
उर्वशी की ड्रेस ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस ने इस दौरान 24 कैरेट सोने का मेकअप भी कराया था। अदाकारा ने गोल्ड मेकअप के साथ कोहल आईज, बीमिंग हाइलाइटर, ग्लिट्री आईशैडो और बालों को चिपकू स्टाइल में लॉक करते हुए हेयरडू के साथ हाइड किया था।
बता दें कि उर्वशी रौतेला पहली भारतीय महिला हैं जो अरब फैशन वीक में दो बार वाक कर चुकी हैं। यह एक सबसे बड़े फैशन वीक में से एक है।
इतना ही नहीं उर्वशी के नाम एक और उपलब्धि हाल ही में जुड़ी है। कुछ ही दिनों पहले मिस यूनिवर्स पेजेंट में वो जज बनी थी। वो मिस यूनिवर्स को जज करने वाली सबसे कम उम्र की पहली महिला बनी हैं।
उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में नजर आएंगी। इस सीरीज में उर्वशी रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी।
और पढ़ें:
कॉमेडियन SUNIL GROVER की हुई हार्ट सर्जरी, खबर सुन इस मशहूर एक्ट्रेस को लगा सदमा, कही ये बात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।