अनुराग बासु की हालत देख डॉक्टर ने कहा था सिर्फ 14 दिन बचे हैं, लेकिन हिम्मत नहीं हारी और ऐसे दी कैंसर को मात

Published : Jun 11, 2022, 11:05 AM ISTUpdated : Jun 11, 2022, 11:33 AM IST
अनुराग बासु की हालत देख डॉक्टर ने कहा था सिर्फ 14 दिन बचे हैं, लेकिन हिम्मत नहीं हारी और ऐसे दी कैंसर को मात

सार

मनोरंजन जगत में पिछले कुछ सालों से 'कैंसर' शब्द काफी सुनाई दे रहे हैं। अब तक कई एक्टर और डायरेक्टर इसकी चपेट में आ चुके हैं। किसी की इस खतरनाक बीमारी ने जिंदगी छिन ली तो कोई इससे मुकाबला करके मौत को मात दिया है। इसी में एक नाम अनुराग बासु का भी है। जिन्होंने ब्लड कैंसर को हरा दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्ममेकर अनुराग बासु (Anurag Basu) जिन्होंने  'बर्फी', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'मर्डर', 'गैंगस्टर' जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई उन्हें एक वक्त डॉक्टर ने मौत का संदेश सुनाया था। आपकी जिंदगी के महज 2 सप्ताह बचे हैं जब डायरेक्टर बासु ने सुनी होगी तो उनपर क्या गुजरा होगा। लेकिन अनुराग बासु ने हार नहीं मानी और ब्लड कैंसर को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली। जी हां, अनुराग बसु को साल 2004 में ब्लड कैंसर हो गया था।

अनुराग बासु को ब्लड कैंसर था

अनुराग बासु अपने कैंसर पीरियड को याद करते हुए खुलासा किया कि डॉक्टरों ने कहा था कि उनके पास जीने के लिए केवल दो सप्ताह बचे हैं। हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अनुराग ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे डरावना दौर था। फिल्म निर्माता को कैंसर का पता चला था जब उनकी पत्नी तानी भी सात महीने की प्रेग्नेंट थीं। उनके गर्भ में बेटी इशाना पल रही थी। बासु को ब्लड कैंसर (ल्यूकेमिया कैंसर) (Blood Cancer) था। ऐसे में दोनों चीजें हैंडल कर पाना उनके लिए बेहद कठिन था।

सुनील दत्त ने बेड दिलवाने में की थी मदद

अनुराग बासु ने कैंसर के बारे में अपनी पत्नी को जानकारी नहीं दी। लेकिन उसे समाचार चैनलों के जरिए पता चल गया।  जब उन्हें मुंबई के एक कैंसर अस्पताल में शिफ्ट किया गया और उन्हें नई दवाइयां मिली, तब वे ठीक होने लगे। फिल्म निर्माता ने यह भी खुलासा किया कि सुनील दत्त की वजह से ही उन्हें तुरंत अस्पताल में बिस्तर और इलाज मिला। अनुराग ने यह भी याद किया कि कैसे टीवी और फिल्म उद्योग के उनके दोस्त और सहयोगी संदेश भेज रहे थे और उन्हें बचाने के लिए ब्लड डोनेट कर रहे थे।काफी खून चढ़ाया गया था। उनको नहीं पता था कि उनकी रगो में किसका खून दौड़ रहा है।

इलाज के दौरान उन्होंने  'गैंगस्टर'की शूटिंग शुरू की

उन्होंने आगे बताया कि कुछ समय के लिए उन्हें कीमोथेरेपी दी गई। इसके बाद वो वापस घर लौट आए क्योंकि उन्हें इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी। उन्होंने मास्क पहनकर शूटिंग की। बासु की मानें तो जब वो  'गैंगस्टर'की शूटिंग शुरू की थी तब उनकी कीमोथेरेपी चल रही थी। वो टीवी भी किए।  अनुराग बासु की मानें तो इस दौरान वो जरा भी कमजोर नहीं पड़े। इस दौरान उन्होंने ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ और ‘गैंगस्टर’ जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिख दी थी। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे। 

महिमा चौधरी को भी है कैंसर...पढ़ें उनसे जुड़ी खबर...

कैंसर से बाल झड़े तो महिमा चौधरी ने ऐसे छुपाया गंजापन, खुद शेयर किया फिल्म के सेट का वीडियो

महिमा चौधरी का खुलासा- पैरेंट्स को भी नहीं बताई थी कैंसर की बात, उन्हें भी ख़बरों से ही पता चलेगा

SHOCKING : कैंसर से जूझ रहीं 48 साल की महिमा चौधरी पहचान पाना भी मुश्किल, दर्द बयां करते-करते रो पड़ीं

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई