अनुराग बासु की हालत देख डॉक्टर ने कहा था सिर्फ 14 दिन बचे हैं, लेकिन हिम्मत नहीं हारी और ऐसे दी कैंसर को मात

मनोरंजन जगत में पिछले कुछ सालों से 'कैंसर' शब्द काफी सुनाई दे रहे हैं। अब तक कई एक्टर और डायरेक्टर इसकी चपेट में आ चुके हैं। किसी की इस खतरनाक बीमारी ने जिंदगी छिन ली तो कोई इससे मुकाबला करके मौत को मात दिया है। इसी में एक नाम अनुराग बासु का भी है। जिन्होंने ब्लड कैंसर को हरा दिया।

Nitu Kumari | Published : Jun 11, 2022 5:35 AM IST / Updated: Jun 11 2022, 11:33 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्ममेकर अनुराग बासु (Anurag Basu) जिन्होंने  'बर्फी', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'मर्डर', 'गैंगस्टर' जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई उन्हें एक वक्त डॉक्टर ने मौत का संदेश सुनाया था। आपकी जिंदगी के महज 2 सप्ताह बचे हैं जब डायरेक्टर बासु ने सुनी होगी तो उनपर क्या गुजरा होगा। लेकिन अनुराग बासु ने हार नहीं मानी और ब्लड कैंसर को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली। जी हां, अनुराग बसु को साल 2004 में ब्लड कैंसर हो गया था।

अनुराग बासु को ब्लड कैंसर था

Latest Videos

अनुराग बासु अपने कैंसर पीरियड को याद करते हुए खुलासा किया कि डॉक्टरों ने कहा था कि उनके पास जीने के लिए केवल दो सप्ताह बचे हैं। हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अनुराग ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे डरावना दौर था। फिल्म निर्माता को कैंसर का पता चला था जब उनकी पत्नी तानी भी सात महीने की प्रेग्नेंट थीं। उनके गर्भ में बेटी इशाना पल रही थी। बासु को ब्लड कैंसर (ल्यूकेमिया कैंसर) (Blood Cancer) था। ऐसे में दोनों चीजें हैंडल कर पाना उनके लिए बेहद कठिन था।

सुनील दत्त ने बेड दिलवाने में की थी मदद

अनुराग बासु ने कैंसर के बारे में अपनी पत्नी को जानकारी नहीं दी। लेकिन उसे समाचार चैनलों के जरिए पता चल गया।  जब उन्हें मुंबई के एक कैंसर अस्पताल में शिफ्ट किया गया और उन्हें नई दवाइयां मिली, तब वे ठीक होने लगे। फिल्म निर्माता ने यह भी खुलासा किया कि सुनील दत्त की वजह से ही उन्हें तुरंत अस्पताल में बिस्तर और इलाज मिला। अनुराग ने यह भी याद किया कि कैसे टीवी और फिल्म उद्योग के उनके दोस्त और सहयोगी संदेश भेज रहे थे और उन्हें बचाने के लिए ब्लड डोनेट कर रहे थे।काफी खून चढ़ाया गया था। उनको नहीं पता था कि उनकी रगो में किसका खून दौड़ रहा है।

इलाज के दौरान उन्होंने  'गैंगस्टर'की शूटिंग शुरू की

उन्होंने आगे बताया कि कुछ समय के लिए उन्हें कीमोथेरेपी दी गई। इसके बाद वो वापस घर लौट आए क्योंकि उन्हें इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी। उन्होंने मास्क पहनकर शूटिंग की। बासु की मानें तो जब वो  'गैंगस्टर'की शूटिंग शुरू की थी तब उनकी कीमोथेरेपी चल रही थी। वो टीवी भी किए।  अनुराग बासु की मानें तो इस दौरान वो जरा भी कमजोर नहीं पड़े। इस दौरान उन्होंने ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ और ‘गैंगस्टर’ जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिख दी थी। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे। 

महिमा चौधरी को भी है कैंसर...पढ़ें उनसे जुड़ी खबर...

कैंसर से बाल झड़े तो महिमा चौधरी ने ऐसे छुपाया गंजापन, खुद शेयर किया फिल्म के सेट का वीडियो

महिमा चौधरी का खुलासा- पैरेंट्स को भी नहीं बताई थी कैंसर की बात, उन्हें भी ख़बरों से ही पता चलेगा

SHOCKING : कैंसर से जूझ रहीं 48 साल की महिमा चौधरी पहचान पाना भी मुश्किल, दर्द बयां करते-करते रो पड़ीं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां