मलाइका अरोड़ा के साथ ऐसा है अरबाज की गर्लफ्रेंड का रिश्ता, जॉर्जिया एंड्रियानी ने खुद किया खुलासा

अरबाज खान बीते लगभग 4 साल से मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ रिलेशनशिप में हैं। वहीं उनकी एक्स-वाइफ मलाइका अरोड़ा अभिनेता अर्जुन कपूर को लगभग 6 साल से डेट कर रही हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से तलाक के बाद अरबाज खान (Arbaaz Khan) इतालवी मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी (Georgia Andriani) को डेट कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अरबाज खान की गर्लफ्रेंड उनकी पूर्व पत्नी की प्रशंसक हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद जॉर्जिया एंड्रियानी ने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है। इतना ही नहीं, जॉर्जिया ने यह दावा भी किया है कि वे कई बार मलाइका अरोड़ा के साथ मुलाक़ात कर चुकी हैं।

मलाइका मुझे बेहद पसंद हैं : जॉर्जिया

Latest Videos

जॉर्जिया एंड्रियानी ने एक अंग्रेजी एंटरटेनमेंट न्यूज़ वेबसाइट से बातचीत में कहा, "वे (मलाइका) वाकई मुझे बेहद पसंद हैं और मैं उनकी यात्रा की बेहद सराहना करती हूं। उन्होंने भी जीरो से शुरुआत की थी। वे मॉडल थीं और जिस तरह से उन्होंने अपना मुकाम बनाया है, उसकी मैं सराहना करती हूं। मेरे लिए वे वाकई ऐसी शख्स हैं, जिनकी मैं प्रशंसक हूं।"

अरबाज के पिता, भाइयों की तारीफ़ की

जॉर्जिया ने इस बातचीत में अरबाज खान के पिता सलीम खान (Salim Khan) और दोनों भाइयों सलमान खान (Salman Khan) और सोहेल खान (Sohail Khan) के साथ मुलाक़ात के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, "वे अद्भुत लोग  हैं। खुले विचारों के और दिलखुश इंसान हैं। मेरे हिसाब से उनसे मुलाक़ात एक अद्भुत अनुभव रहा।"

अरबाज जॉर्जिया से 22 साल बड़े

अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी की उम्र में लगभग 22 साल का अंतर है। इस बारे में अरबाज खान ने एक हालिया इंटरव्यू में बात भी की थी। उन्होंने बताया था, "हमारी उम्र में बेहद अंतर हैं, लेकिन हममें से किसी ने भी इसे महसूस नहीं किया। मैं कभी-कभी उससे पूछता हूं कि वाकई? यह छोटा सा इश्यू हो सकता है। लेकिन जब आप रिश्ते में आते हैं तो इतने आगे का नहीं सोचते हैं। लेकिन जिस तरह से आप इसमें फंसे हुए हैं, उसे देखते हुए ऐसे कई और भी सवाल हैं, जिनके जवाब दिए जाने हैं। मुझे लगता है कि हम जिंदगी के एक ही दौर में हैं और यह सोच रहे हैं कि हम इसे कैसे आगे लेकर जाएंगे। इसके बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगा।"

2017 में हुआ मलाइका से तलाक

अरबाज खान ने 1998 में मलाइका अरोड़ा के साथ लव मैरिज की थी। दोनों का 20 साल का बेटा भी है, जिसका नाम अरहान खान है। 19 साल तक रिश्ता निभाने के बाद मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 2016 में अपना सेपरेशन अनाउंस किया और 2017 में उनके तलाक को आधिकारिक मंजूरी मिल गई है। मलाइका से तलाक के बाद से अरबाज मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं और दोनों का रिश्ता लगभग 4 साल पुराना हो चुका है। दूसरी ओर मलाइका अरोड़ा इन दिनों अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते में हैं।

और पढ़ें...

Box Office: वरुण धवन की 'भेड़िया' ने 2 दिन में जितने कमाए, उतने अजय देवगन की 'दृश्यम 2' ने एक दिन में ही बटोरे

क्या 'Bigg Boss' में होगी मिया खलीफा की एंट्री? जानिए पोर्न स्टार का जवाब

'साड्डा हक़' के अभिनेता परम सिंह ने झेला काउच का दर्द, बोले- वह मेरे साथ संबंध बनाना चाहता था

FLOP अक्षय कुमार, सलमान खान टक्कर में नहीं, 5 साल में अजय देवगन ने दीं सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फ़िल्में

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts