मलाइका अरोड़ा का पति कहलाना करता था अरबाज़ खान को परेशान, एक्टर ने खुद किया खुलासा

Published : Nov 14, 2022, 01:26 PM IST
मलाइका अरोड़ा का पति कहलाना करता था अरबाज़ खान को परेशान, एक्टर ने खुद किया खुलासा

सार

1998 में अरबाज खान की मलाइका अरोड़ा से शादी हुई थी, जिनसे उनका एक बेटा अरहान है, जो 20 साल का हो चुका है। 2016 में अरबाज-मलाइका अलग हुए और 2017 में उनके तलाक को मंजूरी मिल गई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अरबाज खान (Arbaaz khan) की मानें तो एक वक्त था, जब वे मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का पति बताए जाने पर परेशान हो जाया करते थे। अरबाज खान इन दिनों अपनी नई वेबसीरीज 'तनाव' (Tanaav) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया क्या कभी उन्हें महसूस हुआ कि सलमान खान (Salman Khan) का भाई या सलीम खान (Salim khan) का बेटा होने का उन्हें नुकसान हुआ है। उनकी मानें तो उन्होंने कभी अपने पिता और भाई के काम की विरासत का दबाव महसूस नहीं किया।

क्यों परेशान हो जाते थे अरबाज खान?

अरबाज खान ने एक अंग्रेजी एंटरटेनमेंट न्यूज़ वेबसाइट से बातचीत में अरबाज खान ने खुलासा किया कभी वे सलमान खान, सलीम खान और मलाइका अरोड़ा के चलते मिले टैग से बेहद परेशान हो गए थे। उन्होंने कहा, "एक वक्त था, जब मैं इसे लेकर थोड़ा सचेत और चिंतित था। अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो कोई कारण दिखाई नहीं देता। इसका कोई मतलब नहीं था।यह मुझे उस वक्त परेशान करता था, जब मुझे सलीम खान का बेटा, सलमान खान का भाई या संभवतः मलाइका अरोड़ा का पति कहा जाता था।"

किसी को साबित करने की जरूरत नहीं

अरबाज खान ने इसके आगे कहा कि अब वे इन सब के बारे में नहीं सोचते हैं और खुद को बेहतर जगह पर पाते हैं। वे कहते है, "कुछ चीजें हैं, जिन्हें आप बदल नहीं सकते। लोगों के माइंडसेट को बदलने का कोई मतलब नहीं है। आपको बस अपने आप पर संयम रखना है। मुझे महसूस हुआ कि मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। मेरा मतलब है कि लोगों को चीजें साबित करने की कवायाद फिजूल का काम है। यह थकाने वाली और कीमत चुकाने वाली कवायद है।"

1996 में फिल्मों में एक्टिव हैं अरबाज 

अरबाज़ खान 1996 से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने ऋषि कपूर और जूही चावला स्टारर फिल्म 'दरार' से बॉलीवुड डेब्यू किया किया था, जिसमें वे निगेटिव रोल में नजर आए थे और उन्हें इसके लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद अरबाज को 'प्यार किया तो डरना क्या', 'क़यामत : सिटी अंडर थ्रेट', 'भागमभाग', 'फैशन', 'दबंग', 'दबंग 2' और दबंग 3' जैसी फिल्मों में देखा गया। वे 'दबंग' फ्रेंचाइजी और 'डॉली की डोली' के प्रोड्यूसर और 'दबंग 2' के डायरेक्टर भी रहे हैं। अरबाज खान इन दिनों कश्मीर के राजनीतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि पर केन्द्रित वेब सीरीज 'तनाव' में नजर आ रहे हैं, जिसकी स्ट्रीमिंग हाल ही में 'सोनी लिव' पर शुरू हुई है।

और पढ़ें...

'हेरा फेरी' से पहले इन 15 फ्रेंचाइजी में भी बदले गए एक्टर, 8 का तो बॉक्स ऑफिस पर हुआ बेहद बुरा हाल

इस दिन आएगा 450 करोड़ रुपए में बन रही 'पुष्पा 2' का टीजर, मेकर्स ने कर ली बड़ी तैयारी

'हेरा फेरी 3' से बाहर हुए अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बताया आखिर क्यों कर दिया फिल्म करने से इनकार

पॉपुलर TV एक्ट्रेस की रोड एक्सीडेंट में मौत, घर जाते वक्त डंपर ने मारी टक्कर

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह