
मुंबई. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की मां मौना शौरी (Mona Shourie)की आज 58वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर अर्जुन ने मां को याद करते हुए एक लंबी-चौड़ी पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। उन्होंने मां की फोटो शेयर करते हुए लिखा- जन्मदिन मुबारक हो मां, फोन में आपका नाम देखना मिस करता हूं। आपकी और अंशुला की कभी खत्म न होने वाली बातों को मिस करता हूं। मैं आपको मिस करता हूं मां। आपके नाम को बोलना मिस करता हूं, आपकी खुशबू को मिस करता हूं। इमैच्योर होना मिस करता हूं और आपका मेरी हर मुसीबतों का हल निकालना, बचपना याद आता है। आपके साथ हंसना मिस करता हूं। ठीक रहना मिस करता हूं। आप हमेशा मेरी साइड रहती थीं, इसलिए हर चीज मिस करता हूं। मैं आपके बिना अधूरा हूं, आप हमारे साथ ही हैं और मैं आशा करता हूं कि मेरे इस वर्जन से आपको गर्व महसूस होता होगा। लव यू, आपका ईमानदार चबी चीक्स वाला बेटा। उनकी पोस्ट पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने कमेंट किया है।
सफल बिजनेस वुमन थी मोना शौरी
आपको बता दें कि बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना शौरी एक सफल बिजनेस वुमन और प्रोड्यूसर भी रही हैं। 1983 में मोना ने बोनी कपूर से शादी की थी। 1985 में अर्जुन कपूर का जन्म हुआ और 1987 में उनकी बहन अंशुला का। 1996 को जब बोनी कपूर और श्रीदेवी ने शादी कर ली तब जाकर मोना को अहसास हुआ था कि उनका घर टूट चुका है। श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी से दुखी मोना ने 2007 के एक इंटरव्यू में कहा था- बोनी के साथ मेरी अरेंज मैरिज हुई थी। बोनी मुझसे 10 साल बड़े थे। जब मैंने उनसे शादी की, तब मेरी उम्र 19 साल थी। उन्होंने कहा था- हमारी शादी 13 साल पुरानी थी। और इसी वजह से ही जब मुझे पता चला कि मेरे पति किसी और से प्यार करते हैं तो मुझे गहरा धक्का लगा था।
- बता दें कि अर्जुन कपूर के बॉलीवुड डेब्यू से ठीक 45 दिन पहले उनकी मां मोना का आकस्मिक निधन हो गया था। अचानक हुई मां की मौत से वह पूरी तरह टूट गए थे। जिस वक्त उनके जीवन में यह हादसा हुआ उस समय उनके आंसू पोंछने के लिए कोई भी करीबी मौजूद नहीं था। वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार फिल्म भूत पुलिस में सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम के साथ नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म एक विलियन रिटर्न्स, कुट्टी और द लेडी किलर है।
दादी की गोद में मुस्कुराता दिखा Kapil Sharma का बेटा, गले लगती नजर आई 2 साल की बेटी Anayra
Celebs Spotted: गुलाबी दुपट्टा और मांग में सिंदूर लगाए नजर आई Mouni Roy, खुले बालों में दिखी खूबसूरत
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।