Bhagyashree की बेटी इस फिल्म से करने जा रही डेब्यू, Huma Qureshi के साथ नजर आएंगी 26 साल की Avantika

फिल्म 'मैंने प्यार किया' (Maine Pyar Kiya) में सलमान खान (Salman Khan) की हीरोइन रहीं भाग्यश्री (Bhagyashree) की बेटी अवंतिका दसानी (Avantika Dasani) जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। अवंतिका जल्द ही रोहन सिप्पी की साइकोलॉजिकल थ्रिलर-ड्रामा वेब सीरीज 'मिथ्या' में नजर आएंगी। 

मुंबई। फिल्म 'मैंने प्यार किया' (Maine Pyar Kiya) में सलमान खान (Salman Khan) की हीरोइन रहीं भाग्यश्री (Bhagyashree) की बेटी अवंतिका दसानी (Avantika Dasani) जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। अवंतिका जल्द ही रोहन सिप्पी की साइकोलॉजिकल थ्रिलर-ड्रामा वेब सीरीज 'मिथ्या' में नजर आएंगी। मेकर्स ने खुद अवंतिका को लॉन्च करने की अनाउंसमेंट एक पोस्टर जारी करते हुए की है। इस पोस्टर में अवंतिका एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के साथ नजर आ रही हैं। बता दें कि भाग्यश्री और हिमालय दसानी की बेटी अवंतिका अभी 26 साल की हैं। 

26 साल की अवंतिका (Avantika Dasani) अपनी मॉम भाग्यश्री (Bhagyashree) की तरह ही बेहद सुंदर और ग्लैमरस हैं। अवंतिका ने लंदन के Cass बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है। वो यहां से बिजनेस और मार्केटिंग की डिग्री ले चुकी हैं। भाग्यश्री (Bhagyashree) ने कुछ महीनों पहले अपनी बेटी अवंतिका के साथ एक शादी में शिरकत की थी। अवंतिका ने शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसमें मां-बेटी दोनों ही ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Latest Videos

अनु मलिक के भतीजे को डेट कर चुकीं अवंतिका : 
भाग्यश्री (Bhagyashree) की बेटी अवंतिका (Avantika) को ट्रैवलिंग, डांसिंग, फैशन और दोस्तों के साथ पार्टी एन्जॉय करना काफी पसंद है। एक समय था, जब अवंतिका म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक के भतीजे अरमान मलिक को डेट करती थीं। कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थीं कि अवंतिका किसी तेलुगु फिल्म से जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने वाली हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में भाग्यश्री ने बताया था कि उनकी बेटी अवंतिका ने एक वेब शो के लिए शूट किया है। 

2019 में डेब्यू कर चुका भाग्यश्री का बेटा : 
वहीं भाग्यश्री (Bhagyashree) के बेटे अभिमन्यु दसानी ने 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' से बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में अभिमन्यु के अलावा राधिका मदान, गुलशन देवैया और महेश मांजरेकर ने काम किया है। अभिमन्यु जल्द ही एक और फिल्म 'निकम्मा' में नजर आएंगे। बता दें कि भाग्यश्री (Bhagyashree) का जन्म महाराष्ट्र में सांगली की रॉयल फैमिली में हुआ। महाराष्ट्र के शाही पटवर्धन खानदान में भाग्यश्री 23 फरवरी, 1969 को श्रीमंत राजा विजय सिंह राव माधोराव पटवर्धन के यहां पैदा हुईं। भाग्यश्री का पूरा नाम श्रीमंत राजकुमारी भाग्यराजे पटवर्धन है।

ये भी पढ़ें :
Mouni Roy Wedding: दोस्तों ने जमकर लगाई दुल्हनिया को हल्दी, फूलों की बारिश के बीच हुई मेहंदी सेरेमनी

Bobby Deol Birthday : कभी इस वजह से पापा से करते थे नफरत, Dharmendra की किसी बात पर नहीं होते थे राजी

कभी पीठ दिखाई तो कभी पहनी बिना बटन लगाए पैंट, देखें Urfi Javed की हद पार करने वाली 8 बोल्ड PHOTOS

क्या Ex बहू को तलाक के लिए दोषी मानते है Nagarjuna, Samantha Ruth Prabhu को लेकर कही ये बड़ी बात

Bobby Deol Birthday:बचपन में पापा की हेयरस्टाइल फॉलो करता था बेटा धरम, बॉबी से कहीं ज्यादा हैंडसम है बड़ा बेटा

Mouni Roy ने सजाई पिया के नाम की मेहंदी, माथे पर टीका, कानों में बड़े बड़े झुमके पहने खूबसूरत दिखी एक्ट्रेस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग