प्रेग्नेंसी पर Bharti Singh बोलीं- दादा हर्ष ने अपना हुनर दिखा दिया, मिथुन का जवाब सुन कर नहीं होगा यकीन

Published : Jan 15, 2022, 12:52 PM ISTUpdated : Jan 15, 2022, 12:53 PM IST
प्रेग्नेंसी पर Bharti Singh बोलीं- दादा हर्ष ने अपना हुनर दिखा दिया, मिथुन का जवाब सुन कर नहीं होगा यकीन

सार

22 जनवरी से शुरू होने वाले रियलिटी शो 'हुनरबाज' (Hunarbaaz) के सेट का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आया है, जिसमें  भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया प्रेग्नेंसी को लेकर मिथुन चक्रवर्ती से बात करते दिख रहे हैं। इस दौरान भारती ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खूब हंसी-मजाक किया। 

मुंबई। भारती सिंह (Bharti Singh) प्रेग्नेंट हैं और इसी साल अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। कहा जा रहा है कि भारती की डिलिवरी अप्रैल या फिर मई, 2022 में होगी। इसी बीच, 22 जनवरी से शुरू होने वाले रियलिटी शो 'हुनरबाज' (Hunarbaaz) के सेट का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आया है, जिसमें  भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया प्रेग्नेंसी को लेकर मिथुन चक्रवर्ती से बात करते दिख रहे हैं। 

वीडियो में सबसे पहले हर्ष लिम्बाचिया स्टेज पर आते हैं। इस दौरान हर्ष कहते हैं- हर रियलिटी शो में मुझ पर ताने मारे गए कि कब हो रहा है? शादी को चार साल हो गए। अभी डांस दीवाने के फिनाले में दादा (मिथुन) आपने भी ताना मारा था कि आपका हुनर क्या है। इस पर भारती ने कहा था कि चार साल हो गए शादी को लेकिन आज तक अपना हुनर नहीं दिखा पाया। हर्ष कहते हैं कि बस यही बात उन्हें चुभ गई और उन्हें गुस्सा आ गया। इस पर भारती कहती हैं-और सारा का सारा गुस्सा मुझ पर उतरा। दादा इसने अपना हुनर दिखा दिया। भारती की बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। 

इसके बाद भारती और हर्ष मिथुन के पास जाते हैं और उनका पैर छूते हैं। इस पर मिथुन भारती से कहते हैं-भारती तुम बुरा न मानो तो दिल की बात कहूं। भारती कहती हैं बोलिए दादा। इस पर मिथुन कहते हैं- जब हर्ष की शक्ल देखी तो मुझे लगा नहीं था कि ये कर पाएगा। ये सुनकर भारती हर्ष की तरफ देखने लगती हैं। इसके बाद हर्ष जज की सीट पर बैठे करण जौहर से कहते हैं- इसके बाद भारती मिथुन से कहती हैं- दादा अब जिनके बच्चे नहीं हो रहे हों, उनसे कभी मत कहना कि कहां है तेरा हुनर। भारती की बातें सुनकर मिथुन भी हंसने लगते हैं। 

5 महीने की प्रेग्नेंट है भारती सिंह : 
बता दें कि भारती (Bharti Singh) पांच महीने की प्रेग्नेंट हैं, लेकिन फिर भी अपनी मस्ती से बाज नहीं आ रही हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था और इसके बाद वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आईं थी। वहीं, भारती का एक इंटरव्यू भी सामने आया था, जिसमें उन्होने कहा था कि जब हर्ष को पहली बार मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। उन्हें बच्चों से बहुत ज्यादा प्यार हैं। मुझसे ज्यादा वो इस बच्चे की मां हैं। भारती सिंह ने ये भी बताया कि हर्ष उनका काफी ख्याल रखते हैं। वे प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही हैं और जल्द ही वो रियलिटी शो हुनरबाज देश की शान (Hunarbaaz Desh Ki Shaan) को होस्ट करती नजर आएंगी। 

ये भी पढ़ें :
मां के अड़ियल रवैए के कारण Hrithik Roshan की पहली हीरोइन नहीं बन पाई थी Kareena Kapoor, कर बैठी थी एक जिद

Kaho Naa Pyaar Hai @22: रातोंरात स्टार बने Hrithik Roshan आ गए थे खौफ में, 5 दिन बंद रहे थे कमरे में

वर्क मूड में Katrina Kaif, शुरू करेंगी फिल्म Merry Christmas की शूटिंग, कुछ ऐसा है शेड्यूल

Akshay Kumar की Sooryavanshi संक्राति के मौके पर दोबारा हो रही रिलीज, 30 मल्टीप्लेक्स में देखने मिलेगी

Seema Biswas Birthday: जब घरवालों को दरवाजा बंद कर देखना पड़ा था वो खौफनाक सीन, मुंह छुपाने की आ गई थी नौबत

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Golden Globe Awards में एक-दूसरे में खोए प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, देखें Lovey-Dovey Moments
Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, अब कब होगी रिलीज?