Akshara Singh पर चढ़ा Pushpa का बुखार, इस गाने पर डांस करते हुए बोलीं-हल्के में लिए क्या, शेरनी है मैं

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा द राइज' ने धूम मचा रखी है। फिल्म के डायलॉग, डांस, स्टाइल से लेकर गाने तक सबकुछ पॉपुलर हो चुका है। सोशल मीडिया पर लोग पुष्पा से जुड़े रील्स शेयर कर रहे हैं।

मुंबई। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा द राइज' ने धूम मचा रखी है। फिल्म के डायलॉग, डांस, स्टाइल से लेकर गाने तक सबकुछ पॉपुलर हो चुका है। सोशल मीडिया पर लोग पुष्पा से जुड़े रील्स शेयर कर रहे हैं। पुष्पा का बुखार अब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) पर भी चढ़ता दिख रहा है। अक्षरा सिंह ने डांस करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में अक्षरा फिल्म 'पुष्पा' के 'ऊ बोलेगा या ऊ ऊ बोलेगा साला' (Oo Bolega Ya Oo Oo Bolega Song) गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। 

वीडियो को शेयर करते हुए अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने कैप्शन में लिखा- अक्षरा सिंह को हल्के में लिया क्या? शेरनी है मैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने अक्षरा की तारीफ करते हुए कहा- अक्षरा सिंह जैसा ना कोई है और ना कोई होगा। वहीं एक और शख्स ने कहा-भोजपुरी शेरनी अक्षरा, जियो। बता दें कि अक्षरा सिंह के इस वीडियो को कुछ ही घंटे में सवा लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो में अक्षरा के साथ 2 बैकग्राउंड डांसर भी नजर आ रहे हैं। 

Latest Videos

फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं अक्षरा : 
अक्षरा (Akshara Singh) भले ही आज भोजपुरी फिल्मों की सबसे खूबसूरत और कामयाब हीरोइनों में शुमार हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब वो फिल्मों में काम ही नहीं करना चाहती थीं। अक्षरा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक रहा लेकिन फिर भी वो फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थीं। अक्षरा (Akshara Singh) ने यह भी बताया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में लाने का श्रेय भोजपुरी के ही एक बड़े एक्टर रवि किशन को जाता है। अक्षरा के मुताबिक, मेरे मम्मी-पापा पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। ऐसे में हमारे घर फिल्मी सितारों का आना-जाना लगा रहता था। इसी बीच, एक दिन भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन उनके घर पहुंच गए। रवि किशन ने जैसे ही अक्षरा को देखा तो उन्हें अपनी फिल्म 'सत्यमेव जयते' ऑफर कर दी।

इन फिल्मों में काम कर चुकीं अक्षरा सिंह : 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अब तक सत्यमेव जयते, हमार देवदास, बलमा बिहारवाला, रामपुर का लक्ष्मण, एक बिहारी सौ पे भारी, सौगंध गंगा मैया की, बिगुल, प्रतिघात, बेताब, ठोक देब, धरती के लाल, दिलेर, निरहुआ रिक्शावाला 2, मैं हूं हीरो नंबर वन, जानम 2, दिलवाला, ज्वाला जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो टीवी सीरियल 'काला टीका', पोरस और सर्विस वाली बहू में भी नजर आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें : 
Vinod Mehra Birthday: शादीशुदा होने के बाद भी 16 साल छोटी हीरोइन से लगा बैठे थे दिल, विवादों भरी रही लाइफ

Kiss Day: Aishwarya Rai ने Hrithik Roshan संग किया लिपलॉक तो बहू को ऐसा करता देख भड़की थी बच्चन फैमिली

मिलिए Pushpa Raj की रियल वाइफ से, कभी इस वजह से Allu Arjun को दामाद बनाने राजी नहीं थे उनके ससुर

Valentine's Day से पहले सामने आईं Malaika Arora की ऐसी अनसीन तस्वीरें, जिसे देख जल जाएंगे अर्जुन कपूर

Rashmi Desai Birthday: रश्मि देसाई का दिल एक बार नहीं दो बार टूटा, रिश्तों से अब लगता है डर

Shweta Tiwari की 22 साल की बेटी Palak ने दिखाया बोल्ड अंदाज, फोटो देख Salman Khan की एक्स ने किया ये कमेंट

Celebs Spotted: ओवर कोट, खुले बाल और बिना मेकअप नजर आई Malaika Arora, किसी बात को लेकर दिखी हैरान-परेशान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM