आखिर कौन है कच्चा बादाम गाना बनाने के पीछे वाला असली चेहरा Bhuban Badaika, सबके जहन में बसा ये सॉन्ग

Published : Feb 02, 2022, 09:36 AM IST
आखिर कौन है कच्चा बादाम गाना बनाने के पीछे वाला असली चेहरा Bhuban Badaika, सबके जहन में बसा ये सॉन्ग

सार

इन दिनों एक गाना कच्चा बादाम.. सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाने को किसी फेमस सिंगर या कम्पोजर ने तैयार नहीं किया है बल्कि ये गाना एक आम इंसान ने बनाया है, जिसका नाम भुबन बादायकर है।

मुंबई. कभी-कभी ऐसी चीजें भी ट्रेंड करने लगती है जिनकी उम्मीद किसी को नहीं होती। इसी बीच इन दिनों एक गाना कच्चा बादाम.. सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है। हालांकि, इस गाने के बोल बंगाली में है और ज्यादातर लोग इसे समझ नहीं पा रहे हैं लेकिन फिर भी ये हर किसी के जहन में बस गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाने को किसी फेमस सिंगर या कम्पोजर ने तैयार नहीं किया है बल्कि ये गाना एक आम इंसान ने बनाया है, जिसका नाम भुबन बादायकर (Bhuban Badaikar) है। बता दें कि भुबन पश्चिम बंगाल के कुरालजुरी गांव का रहने वाला है। और अपना पेट पालने के लिए सड़कों पर मूंगफली बेचने का काम करता है। रोजी-रोटी कमाने के लिए  भुबन अपनी साइकिल पर झोला टांगकर बेहद सुरीली आवाज में कच्चा बादाम.. गाना गाता है। और ये गाना भी कुद उन्होंने ही तैयार किया है। वैसे, आपकी जानकारी के लिए बता दें मूंगफली को बंगाल में कच्चा बादाम कहा जाता है।


कमा पाता है सिर्फ इतने रुपए
पश्चिम बंगाल के छोटे से गांव में रहने वाले भुबन सिर्फ बंगाली भाषा ही समझता है। गांव की एक झोपड़ी में रहने वाले भुबन के घर में पत्नी, दो बेटे, एक बेटी है। भुबन घर में कमाने वाला अकेला सदस्य है, पूरे परिवार की जिम्मेदारी वो अकेले ही संभालता है। आपको बता दें कि हर दिन वो करीब 3 से 4 किलो मूंगफली बेच पाता है और इसके बदले वो सिर्फ 200-250 रुपए कमा पाता है।


10 साल पहले बनाया था गाना
कच्चा बादाम.. गाना गाकर पॉपुलर भुबन ने बताया कि उन्होंने सड़कों पर लोगों का आकर्षित करने के लिए 10 साल पहले ये गाना बनाया था। वो चाहते हैं सरकार उनके परिवार को आर्थिक मदद दे, जिससे उनका गुजारा हो सके। आपको बता दें कि उनका गाना वायरल होने के बाद अब भुबन की आमदानी भी बढ़ गई है। लोग उनका गाना मजे से सुनते है और उनसे मूंगफली भी खरीदते हैं। अब तो चुनावी सीजन में उन्हें कैंपेन का भी हिस्सा बनाया गया है।


- बता दें कि सोशल मीडिया पर गाना कच्चा बादाम.. वायरल होने के बाद रैपर रोन-ई ने इसे री कम्पोज किया था। इस री- कम्पोज हुए गाने को यूट्यूब पर 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 1.2 मिलियन लाइक्स अबी तक मिल चुके हैं। वहीं, जन्नत जुबेर से लेकर उर्फी जावेद तक इस गाने पर जनकर थिरकती नजर आई। 

 

ये भी पढ़ें
Nirahua Birthday: इस कारण ससुराल जाने से डरता है ये भोजपुरी एक्टर, कभी भैंस पर बैठकर करता था रियाज

Shamita Shetty Birthday:फिल्मों में फ्लॉप रही शमिता हैं करोड़ों की मालकिन, जानें क्यों नहीं की अभी तक शादी

Jackie Shroff Birthday: कभी चॉल में रहने वाला अब हैं करोड़ों का मालिक, रहता है इस आलीशान घर में

Brahmanandam Birthday: कभी टीचर की नौकरी करने वाला ये कॉमेडियन लेता है सुपरस्टार्स से भी ज्यादा फीस

Manoj Tiwari Birthday: पहली पत्नी की बेटी के कहने पर की दूसरी शादी, इनके कारण हुआ फर्स्ट वाइफ से तलाक

Jackie Shroff Birthday: जब इस लड़की के लिए दिया था अपनी ही मेहबूबा को धोखा, फिर उठाया था ऐसा कदम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई