बंगाली फिल्मों के एक्टर सौमित्र चटर्जी की हालत नाजुक, हीमोग्लोबिन में गिरावट के बाद चढ़ाया ब्लड

बंगाली फिल्मों के दिग्गज एक्टर सौमित्र चटर्जी (soumitra chatterjee) इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। रविवार को उनका हीमोग्लोबिन काउंट थोड़ा कम होने के बाद रक्त चढ़ाया गया। 25 दिन पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद से उनका कोलकाता के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों में से एक ने कहा कि 85 वर्षीय एक्टर का हीमोग्लोबिन आंतरिक रक्तस्राव के कारण गिर गया था, जो अब रक्त चढ़ाने के बाद स्थिर हो रहा है, जबकि डॉक्टर उन्हें एक और डायलिसिस देने पर विचार कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2020 5:06 AM IST / Updated: Nov 02 2020, 10:40 AM IST

मुंबई. बंगाली फिल्मों के दिग्गज एक्टर सौमित्र चटर्जी (soumitra chatterjee) इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। रविवार को उनका हीमोग्लोबिन काउंट थोड़ा कम होने के बाद रक्त चढ़ाया गया। 25 दिन पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद से उनका कोलकाता के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों में से एक ने कहा कि 85 वर्षीय एक्टर का हीमोग्लोबिन आंतरिक रक्तस्राव के कारण गिर गया था, जो अब रक्त चढ़ाने के बाद स्थिर हो रहा है, जबकि डॉक्टर उन्हें एक और डायलिसिस देने पर विचार कर रहे हैं। बुधवार से यह तीसरा डायलिसिस होगा।


डॉक्टर ने कहा- खून चढ़ाने के बाद उनके प्लेटलेट्स बढ़ गए हैं। चूंकि रक्तस्राव के कारण स्वास्थ्य संबंधी कुछ हल्के परिवर्तन हुए हैं, इसलिए हम उन्हें डायलिसिस दे सकते हैं। दिग्गज एक्टर पिछले सप्ताह से वेंटिलेटर पर हैं। डॉक्टरों ने बताया था कि पिछले तीन दिनों की तुलना में उनकी हालत स्थिर है, इसलिए 30 अक्टूबर को उनका डायलिसिस नहीं करने का फैसला किया गया था। उनकी स्थिति के आंकलन करने के बाद हम इस बारे में आगे विचार करने का फैसला किया गया था। 

Great Bengali actor Soumitra Chatterjee infected by coronavirus,  hospitalized | महान बंगाली अभिनेता Soumitra Chatterjee हुए कोरोना संक्रमित,  अस्पताल में हैं भर्ती
सौमित्र की बेटी पॉलोमी चटर्जी ने बताया था कि 12 डॉक्टर्स की टीम उनके पिता का इलाज कर रही है। बता दें कि 85 साल सौमित्र को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर तुरंत कोलकाता के मिंटो पार्क स्थित बेलव्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां लगातार उनका इलाज चल रहा है। सौमित्र की गिनती बंगाल के सबसे बड़े अभिनेताओं में होती है। उन्होंने ऑस्कर विजेता फिल्मकार सत्यजीत रे के साथ 14 फिल्में की हैं। उन्होंने 1955 में सत्यजीत रे की फिल्म 'अपूर संसार' से ही फिल्मों में कदम रखा था। फिल्मों में उनके योगदान के लिए 2012 में दादा साहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Share this article
click me!