First Photo: हाथ में वाइन की गिलास, मांग में सिंदूर और सुहाग का चूड़ा पहने पति संग दिखी काजल अग्रवाल

Published : Nov 01, 2020, 06:21 PM ISTUpdated : Nov 02, 2020, 10:17 AM IST
First Photo: हाथ में वाइन की गिलास, मांग में सिंदूर और सुहाग का चूड़ा पहने पति संग दिखी काजल अग्रवाल

सार

काजल अग्रवाल (kajal aggarwal) शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने बिजनेसमैन गौतम किचलू (gautam kitchlu) से शादी की है। शादी के बाद काजल-गौतम की पहली फोटो सामने आई। यह फोटो शादी के बाद रविवार को आयोजित वेडिंग पार्टी की है। इस पार्टी में काजल ने गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी है और उनके बाल खुले है। काजल ने मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, हाथ में सुहाग का चूड़ा पहने नजर आ रही है। इतना ही नहीं उनके हाथ में वाइन की गिलास भी नजर आ रही है। वे पति गौतम के साथ खड़ी किसी बात को लेकर ठहाका लगाकर हंसती नजर आ रही है। 

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (kajal aggarwal) शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने बिजनेसमैन गौतम किचलू (gautam kitchlu) से शादी की है। शादी के बाद काजल-गौतम की पहली फोटो सामने आई। यह फोटो शादी के बाद रविवार को आयोजित वेडिंग पार्टी की है। इस पार्टी में काजल ने गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी है और उनके बाल खुले है। काजल ने मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, हाथ में सुहाग का चूड़ा पहने नजर आ रही है। इतना ही नहीं उनके हाथ में वाइन की गिलास भी नजर आ रही है। वे पति गौतम के साथ खड़ी किसी बात को लेकर ठहाका लगाकर हंसती नजर आ रही है। वहीं, गौतम रॉयल ब्लू कलर के कोट-पैंट में बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं।


काजल ने खुद अपनी वेडिंग की झलक इंस्टाग्राम पर फैंस को दिखाई है। शादी के बाद पहली बार काजल ने फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में काजल बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।फोटोज में देखा जा सकता है सात फेरे के बाद नई नवेली दुल्हन काजल ने पति गौतम का हाथ अपने हाथ में लिया और उसे चूमा। जैसे ही काजल ने हाथ चूमा गौतम खिलखिलाकर हंस दिए। 


शादी में काजल मरून कलर के लहंगे में नजर आईं, जबकि उनके पति गौतम क्रीम कलर की शेरवानी और पगड़ी बांधे दिखे। काजल ने अपने लुक को माथा पट्टी, कमरबंद और हैवी नेकलेस से कंप्लीट किया था। दूल्हा-दुल्हन ने सफेद रंग के फूलों से बनी माला पहन रखी थी।


काजल और गौतम की शादी की फोटो सामने आ गई है। दोनों की इस ड्रीम वेडिंग की लंबे समय से चर्चा थी। अब दोनों ने अपनी नई जर्नी शुरू कर दी है। एक फोटो में दूल्हा-दुल्हन को किसी रस्म के दौरान एक-दूसरे के सिर पर हाथ रखे हुए देखा जा सकता है। इसके साथ ही, काजल ने अपने पंजाबी-कश्मीरी शादी के बारे में बात करते हुए एक नोट भी लिखा और बताया कि यह रस्म दक्षिण भारतीय परंपरा से जुड़ी हुई है।


काजल ने अपनी शादी के दिन के लिए गौतम के लुक का खुलासा करते हुए एक और फोटो शेयर की। उन्होंने पोस्ट में लिखा- शादी की योजना बनाने के अपने आप में कई सारे पहलू होते हैं और इसमें महामारी निश्चित रूप से एक बड़ी चुनौती थी। हालांकि, हमने कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया, जिसका मतलब था कि हमारी शादी बहुत छोटे स्तर पर हुई, हमारे सभी मेहमानों का परीक्षण किया गया। हम अपने सभी प्रियजनों के लिए बहुत आभारी हैं जो समारोह का हिस्सा बन सके और वो भी जो दूर-दूर से शामिल हुए। हम आप सभी से जल्द ही मिलने की उम्मीद करते हैं।

PREV

Recommended Stories

कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच
Dhurandhar ने तोड़ा 'सैयारा' का गुरुर, 2025 की टॉप 5 मूवीज में तीसरे नंबर पर पहुंची