Ibrahim Ashk Death: कोरोना पीड़ित 70 साल के मशहूर गीतकार का निधन, किया गया सुपुर्द-ए-खाक

Published : Jan 17, 2022, 10:09 AM ISTUpdated : Jan 17, 2022, 10:50 AM IST
Ibrahim Ashk  Death: कोरोना पीड़ित 70  साल के मशहूर गीतकार का निधन,  किया गया सुपुर्द-ए-खाक

सार

जानेमाने गीतकार इब्राहिम अश्क का निधन हो गया। वे कोरोना संक्रमित थे और पहले से ही दिल के मरीज भी थे। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। बता दें कि सोमवार सुबह उन्हें मीरा रोड के ही कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

मुंबई. कोरोना एक फिर अपना असर दिखा रहा है। आमजन से लेकर सेलेब्रिटीज तक इसकी चपेट में आ रहे हैं। इसी बीच एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो जानेमाने गीतकार इब्राहिम अश्क (Ibrahim Ashk ) का निधन हो गया। वे कोरोना संक्रमित थे और पहले से ही दिल के मरीज भी थे। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनकी छोटी बेटी मुसफा खान ने कोरोना से पिता की मौत होने की पुष्टि की। उन्होंने  बताया कि उनका निधन मुंबई से सटे मीरा रोड में स्थित मेडीटेक मल्टीस्पेशियालिट अस्पताल में रविवार शाम चार बजे हुआ था। उन्होंने बताया- शनिवार की सुबह पापा को काफी खांसी आ रही थी और खून की उल्टियां हो‌ रहीं थीं। ऐसे में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी जांच से उनके कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला। वो पहले से ही दिल के मरीज भी थे। बता दें कि सोमवार सुबह उन्हें मीरा रोड के ही कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।


इब्राहिम अश्क ने लिखे कई हिट गाने
आपको बता दें कि 70 साल के इब्राहिम अश्क ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों के गाने लिखे थे। उन्होंने कहो ना प्यार है के कोई मिल गया, कृष, वेलकम, ऐतबार, जानशीन, ब्लैक एंड वाइट, आप मुझे अच्छे लगने लगे, बॉम्बे टू बैंकॉक जैसी फिल्मों के गाने लिखे थे। बता दें कि मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में जन्मे इब्राहिम अश्क फिल्मों के लिए गीत लिखने के अलावा एक बेहतरीन शायर और लेखक भी थे। उन्होंने अपने‌ करियर की शुरुआत एक पत्रकार के तौर पर की थी।


- देशभर में कोरोनो के मामले लगाताकर बढ़ते जा रहे हैं। इस महामारी के चपेट में कई बॉलीवुड स्टार्स आ चुके हैं। सिवर कोकिला लता मंगेशकर कोरोना से संक्रमित हैं और आईसीयू में भर्ती है। कुछ समय पहले ही नोरा फतेही, मृणाल ठाकुर, सोनू निगम, अरिजीत सिंह, स्वरा भास्कर और विशाल ददलानी कोरोना से संक्रमित हुए थे। फिलहाल ये सभी ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को कहा था देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,71,202 मामले सामने आए हैं।

 

ये भी पढ़ें
21 साल पहले Akshay Kumar से इस शर्त पर शादी को तैयार हुई थीं Twinkle Khanna, क्या जानते हैं आप

Ram Kapoor ने खरीदा हॉलिडे होम, करोड़ों के इस बंगले में है इतने बेडरूम और प्राइवेट पूल , Inside Photos

Mirzapur के कालीन भइया ने दिखाईं शादी की अनदेखी तस्वीरें, कभी इस वजह से बीवी को रखना पड़ा था होस्टल में

Vijay Sethupathi Birthday: चंद रुपयों की खातिर किया छोटे से छोटा काम, फिर पलभर में ऐसे बदली किस्मत

Kabir Bedi Birthday: 76 साल के कबीर बेदी की चौथी बीवी ने बच्चे की चाहत में फ्रीज कराए थे एग्स

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई