केरल के एक कपल का दावा-धनुष है उनका तीसरा बेटा, मद्रास हाईकोर्ट ने एक्टर को भेजा समन

धनुष साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड के फेमस सितारों में शामिल हैं। अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहने वाला एक्टर इस बार अलग कारण से सुर्खियों में शामिल हो गए हैं। मद्रास हाईकोर्ट ने उनके लिए एक समन जारी किया है।

मुंबई. फिल्म डायरेक्टर कस्थुरी राजा के बेटे धनुष (dhanush) को लेकर केरल के एक दंपति ने अजीबो-गरीब दावा किया है। उनका दावा जानकर हर कोई हैरान हैं। दरअसल, कपल का कहना है कि सुपरस्टार धनुष उनके बेटे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केरल के रहने वाले कैथिरेसन और उनकी पत्नी मीनाक्षी ने यह दावा करते हुए मद्रास हाईकोर्ट में केस दर्ज कराया था। जो पिछले कई सालों से चल रहा है।

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने धनुष को समन जारी किया है। धनुष को अपना बेटा बताने वाले कैथिरेसन ने अदालत में दावा किया था कि एक्टर ने डीएनए जांच का फर्जी दस्तावेज जमा किया था। जिसके लिए उन्होंने पुलिस जांच की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट से उस आदेश को रद्द करने की मांग की थी जो साल 2022 में पारित किया गया था। इस आदेश में डीएनए रिपोर्ट को सही बताया गया था।

Latest Videos

मद्रास हाईकोर्ट ने जारी किया समन

बता दें कि कैथिरेसन की याचिका को मदुरै हाई कोर्ट में खारिज कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट में इस मामले में गुहार लगाई थी। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कोर्ट ने धनुष के खिलाफ समन जारी किया है। 

केरल के दंपति ने कहा धनुष उनका तीसरा बेटा

केरल के दंपत्ति का दावा है कि धनुष उनका तीसरा बेटा है जो फिल्म में करियर बनाने के लिए घर छोड़कर चला गया था। वहीं, एक्टर ने कैथिरेसन और मीनाक्षी के दावे को गलत बताया है। वहीं, कपल एक्टर के माता-पिता होने के नाते  65 हजार रुपये हर महीने मुआवजे की मांग की है।

हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं धनुष

बता दें कि धनुष साउथ और बॉलीवुड में परचम लहराने के बाद हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में उनकी हॉलीवुड मूवी 'द ग्रे मैन' का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। धनुष हाल ही में तमिल एक्शन फिल्म मारन में नजर आए थे। बॉलीवुड की बात करें तो पिछले साल वो अतरंगी रे में सारा अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे। इस मूवी अक्षय कुमार भी उनके साथ थे। 

और पढ़ें:

आथिया शेट्टी -केएल राहुल संग इस महीने लेंगी सात फेरे! सुनील शेट्टी ने ग्रैंड वेडिंग की शुरू की तैयारी

किच्चा सुदीप के बाद हिंदी भाषा को लेकर अजय देवगन पर सोनू निगम का 'वार', बोल दी ये बड़ी बात

भारती सिंह ने फिर से दी गुडन्यूज, बोलीं-अकेले मैं नहीं बल्कि हर्ष भी है इसके लिए जिम्मेदार

Share this article
click me!

Latest Videos

Saharanpur में क्यों सड़क पर उतरे मुस्लिम युवा? पुलिस ने दौड़ा-दौड़कर भांजी लाठी
Loksabha में Rahul Gandhi और Rajyasabha में Mallikarjun Kharge ने उठाया एक ही मुद्दा
राज्यसभा में JP Nadda ने की गजब डिमांड, ठहाके लगाने लगा पूरा विपक्ष
प्रोटेस्ट के दौरान भरभराकर गिरा मंच, हाथ-पैर तुड़वा बैठे दर्जनों कांग्रेसी नेता-कहां हो गया यह कांड
'चुनाव आयोग के आर्शीवाद से बनी सरकार' Aditya Thackeray ने की डिमांड