
मुंबई. फिल्म तोरबाज (Torbaaz) के डायरेक्टर गिरीश मलिक (Girish Malik) के बेटे मनन की बीते दिनों बिल्डिंग की पांचवें फ्लोर से गिरकर मौत हो गई थी। अब पुलिस ने खुलासा किया है कि मनन की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि आत्महत्या है। मनन ने अंधेरी वेस्ट में स्थित ओबरॉय स्प्रिंग्स बिल्डिंग की ए-विंग के पांचवें फ्लोर से कूदकर जान दी। इतना ही नहीं पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है आखिर मनन ने आत्महत्या क्यों की। हालांकि, परिवार की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें को अंबोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बंदोपंत बंसोडे ने केस के बारे में बताया कि मनन होली खेलने के बाद शराब पीकर घर आया था। घर आने के बाद भी वो शराब पीता रहा। बेटे को नशे में धुत्त देख गिरीश ने उसे पीने से मना किया लेकिन वो कोई बात सुनने को तैयार ही नहीं था और गुस्से में 5वीं मंजिल स्थित घर की खिड़की से कूदकर जान दे दी।
पेरेंट्स से था नाराज
पुलिस का कहना है कि मनन सिर्फ अपने पिता से ही नहीं बल्कि मां से भी काफी नाराज था। वो जब भी शराब पीता था तो इतनी पी लेता था कि था खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाता था। पुलिस ने ये भी बताया कि मनन ने गुस्से में आत्महत्या करने का फैसला तब लिया जब पिता गिरीश ने उन्हें डांटा और उसके बाद अपने कमरे में चले गए। मां भी अपने काम में बिजी हो गई। रिपोर्ट्स की मानें तो गिरीश मलिक का बेटा मनन 18 साल का था। बता दें कि मनन का पोस्टमार्टम सिद्धार्थ अस्पताल में किया गया था। खबरों की मानें तो मनन का रविवार को दिल्ली में अंतिम संस्कार किया जाएगा। गिरीश मलिक और उनकी पत्नी दोनों के ज्यादातर फैमिली मेंबर्स दिल्ली में ही रहते हैं और इसी वजह से घरवालों ने यहीं पर अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया है।
- बात गिरीश मलिक के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने कुछ खास फिल्में नहीं बनाई है। उन्होंने संजय दत्त के साथ फिल्म तोरबाज के अलावा फिल्म जल बनाई थी। 2013 में आई ये फिल्म गुजरात के पास कच्छ पर आधारित थी। इसके अलावा उन्होंने फिल्म बैंड ऑफ महाराज भी बनाई है।
ये भी पढ़ें
Katrina kaif-विक्की कौशल ने फैमिली संग डिनर डेट के लिए मजे, फोटोज देख फैंस करने लगे ऐसे कमेंट
ग्रे बिकिनी में TV की नागिन Mouni Roy का कातिलाना अंदाज देख आहें भर रहे लोग, देखें PHOTOS
Bharti Singh ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, कराया बेहद ही खूबसूरत फोटोशूट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।