
मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar 2022) इस साल 28 मार्च को दिए जाएंगे। पिछले महीने ही 94वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की घोषणा की गई थी और सभी की निगाहें विनर्स पर टिकी हुई है। इवेंट का आयोजन हर साल की तरह इस साल भी लॉस एंजेलिस में किया जाएगा। इसी बीच ऑस्कर के जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, इस बार ये फैसला लिया गया है कि आठ कैटेगिरी के अवॉर्ड्स का लाइव प्रसारण नहीं किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज को लिखे एक पत्र में अमेरिकी सिनेमा एडिटर्स ने इन अवॉर्ड्स के लाइव प्रसारण में आठ ऑस्कर कैटेगिरी को प्रस्तुत नहीं करने के अकादमी के फैसले की निंदा की। द हॉलीवुड रिपोर्टर द्वारा प्राप्त लेटर ने अकादमी की इस विवादास्पद योजना का विरोध किया है।
ये लिखा लेटर में
अमेरिकी सिनेमा एडिटर्स ने लेटर में लिखा- कुछ कैटेगिरी को दूसरों से अलग व्यवहार करने से हमारी कम्युनिटी के अंदर गलत मैसेज जा रहा है। हमारा भारी बहुमत होने के बाद भी अकादमी ने हमारी बात को अनसुना कर दिया, जिससे हमें काफी निराशा है। बता दें कि अकादमी वर्तमान में लाइव प्रसारण शुरू होने से एक घंटे पहले डॉल्बी थिएटर के अंदर - फिल्म एडिटिंग, डॉक्यूमेंट्री, मेकअप / हेयर स्टाइलिंग, ओरिजनल स्कोर, प्रोडक्शन डिजाइन, एनिमेटेड शॉर्ट, लाइव-एक्शन शॉर्ट और साउंड की इन आठ ऑस्कर अवॉर्ड्स कैटेगिरी को रिकॉर्ड करने का प्लान बना रही है। उनकी प्लानिंग के हिसाब से इस रिकॉडिंग को बाद में लाइव प्रसारण में एडिट किया जाएगा।
- अमेरिकी सिनेमा एडिटर्स का कहना है कि शो को छोटा करने के लिए और भी कई तरीके है, लेकिन कुछ अवॉर्ड्स की रिकॉडिंग पेश करना कहां का तरीका है। हमेशा सभी तरह की कला को सम्मान देना चाहिए। हाल ही में फिल्म एडिटर्स ने कई याचिकाओं पर हस्ताक्षर भी किए है। इसमें एसीई के अलावा मोशन पिक्चर एडिटर्स गिल्ड, इंटरनेशनल सिनेमैटोग्राफर्स गिल्ड, सोसायटी ऑफ कम्पोजर्स एंड लिरिसिस्ट्स, सिनेमा ऑडियो सोसाइटी एंड मोशन पिक्चर साउंड एडिटर्स आदि शामिल है।
ये भी पढ़ें
Katrina kaif-विक्की कौशल ने फैमिली संग डिनर डेट के लिए मजे, फोटोज देख फैंस करने लगे ऐसे कमेंट
ग्रे बिकिनी में TV की नागिन Mouni Roy का कातिलाना अंदाज देख आहें भर रहे लोग, देखें PHOTOS
Bharti Singh ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, कराया बेहद ही खूबसूरत फोटोशूट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।