
एंटरटेनमेंट डेस्क, Esha Gupta wore a lehenga worth 4 lakhs at the reception of Richa Chadha Ali Fazal : मुंबई में मंगलवार शाम को ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी के रिसेप्शन में पहुंचीं ईशा गुप्ता ने एक बार फिर टेम्परेचर बढ़ा दिया। लगभग 4 लाख रुपये के झिलमिलाते लहंगे में वह सबसे सेक्सी लग रही थीं। बॉलीवुड की सनसनी बन चुकी एक्ट्रेस ईशा गुप्ता एक पिंक लहंगे में बेहद सुंदर लग रही थीं, जिसे उन्होंने मुंबई में ऋचा चड्ढा और अली फ़ज़ा के शादी के रिसेप्शन के लिए पहना था। हैवी एम्ब्राइडरी वाला लहंगा प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज़ के साथ कैरी किया गया था और यह एक्ट्रेस के अब तक के सबसे हॉट लुक में से एक है। ईशा, जो अपने बोल्ड सार्टोरियल ऑप्शन के लिए जानी जाती हैं, उनके पास ऐसा वार्डरोब है जो साड़ी, सलवार सूट और लहंगे जैसे ट्रेडीशनल परिधानों की भरमार है।
ईशा गुप्ता ने दिखाया ब्राइडल लुक
ईशा गुप्ता ने ब्राइडल 2022 कलेक्शन से डिजाइनर मृणालिनी राव (designer Mrunalini Rao) के तारा ब्लूम लहंगे ( Taara Bloom Lehenga ) को कैरी किया था । ईशा ने जो ऑर्गेना और रॉ सिल्क लहंगा पहना था, उस पर भारी कढ़ाई वाले जरदोजी धागे के साथ-साथ फ्लावर्स का डिटेल वर्क था ।
'आश्रम 3' की एक्ट्रेस ने लूटी महफिल
'आश्रम 3' की एक्ट्रेस ने अपने लहंगे को स्लीवलेस प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज के साथ जरदोजी कढ़ाई के वर्क के साथ अटैच किया । इसके दुपट्टे पर जरदोजी-रेशम की कढ़ाई भी थी । ईशा गुप्ता के आकर्षक एथनिक लुक ने पूरी महफिल का ध्यान अपनी तरफ खींचा। उसने डायमंड नेकलेस और झुमके भी कैरी किए थे। सधी हुआ भौहें, रेड चीक्स और पिंक लिप्स के साथ, वह किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थी।
ये भी पढ़ें-
TV की सीता ने ADIPURUSH के टीजर पर निकाली भड़ास, बोली- रावण लंका का लगना चाहिए, मुगल नहीं
Dussehra 2022: TV का वह राम भक्त रावण, जिसके पैर छूने लगे थे लोग, कभी यह रोल करने से कर दिया
Bade Miyan Chote Miyan में हुई इस खूबसूरत हसीना की एंट्री, अक्षय या टाइगर जानें किससे फरमाएंगी
Bigg Boss Day 3 Update: खाने का सम्मान करके सुम्बुल-अब्दु ने जीता दर्शकों का दिल, शो छोड़ना चाहते
.
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।