गणेश आचार्य, अपर्णा शेट्टी का बोल्ड डांस का वीडियो हुआ वायरल, 'मसालेदार तेरा प्यार' हुआ रिलीज़

Published : Jan 11, 2023, 04:48 PM IST
गणेश आचार्य, अपर्णा शेट्टी का बोल्ड डांस का वीडियो हुआ वायरल, 'मसालेदार तेरा प्यार' हुआ रिलीज़

सार

बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और अर्पणा शेट्टी का धांसू डांस वीडियो 'मसालेदार तेरा प्यार' ( masaaledaar tera pyaar )  रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है, पार्टी सांग पर दर्शक झूम पड़े हैं।     

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ganesh Acharya Aparna Shetty bold dance video went viral । बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और अर्पणा शेट्टी का धांसू डांस वीडियो 'मसालेदार तेरा प्यार' ( masaaledaar tera pyaar )  रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है।  कोरियाग्राफी के साथ एक्टिंग के मास्टर गणेश आचार्य ने इस सांग में को- एक्ट्रेस अपर्णा शेट्टी  के साथ गजब की केमिस्ट्री दिखाई है। दोनों के डांस मूव्स को ऑडियंस खूब पसंद कर रहे हैं।  

Rajgharana Films Music के यूट्यूब चैनल पर हुआ रिलीज़
राजघराना फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत यह सांग RGF music  के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। इसे आज यानि 11 जनवरी को मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान रिलीज किया गया ।  

देखने में ही सुनने में भी कर्णप्रिय है गाना

"मसालेदार तेरा प्यार" गाना देखने के  अलावा ये गाना सुनने में भी अच्छा लगता है। प्रोड्यूसर आदित्य कुमार झा के मुताबिक ये गाना डांस के दीवानों को झूमने के लिए मजबूर करेगा, इसके साथ ही ये दूसरी  ऑडियंस को भी पसंद आ रहा है।  गाने में गणेश आचार्य ने फुल एनर्जी से लबरेज़ डांस मूव्स दिखाए हैं तो अपर्णा सेठी की अदाएं भी कमाल करती नजर आ रही हैं। 
 

 

"मसालेदार तेरा प्यार" गाना हुआ वायरल  

मसालेदार तेरा प्यार गाने के बोल भी एकदम देसी स्टाइल के हैं ।  प्रणव वत्स के लच्छेदार लिरिक्स और माधव राजपूत की धुन पर गणेश आचार्य और अपर्णा शेट्टी ज़बरदस्त परफॉर्मेंस दिखा रहे हैं। इस गाने को प्रतिज्ञा कुमारी और अब्दुल शेख ने अपनी खनकदार आवाज़ से  असरदार बना दिया है। 

गणेश आचार्य  ने नहीं किया कोरियोग्राफ 

गणेश आचार्य  का न्यू सांग दूसरे सभी गानों से अलग बताया गया है। मेकर सागर दास के मुताबिक इस गाने को हर किसी को देखना चाहिए। मसालेदार तेरा प्यार गाने को नीरज और रणधीर  ने प्रोड्यूस किया है। कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के इस गाने को राधिका और सागर ने कोरियोग्राफ किया है। 

 

ये भी पढ़ें

सबसे ज्यादा फीस लेने वाले थलापति विजय ने 10 साल में की 11 फिल्में, 1 को छोड़ सभी रही HIT, कमाए 2500 Cr

जानें 5 साल पर्दे से गायब शाहरुख खान कहां रहे बिजी, आखिर क्यों नहीं किया किसी फिल्म में काम ?

Gadar 2: तारा सिंह के लुक में छाए सनी देओल, शकीना का दिखा खास अंदाज, देखें सेट से लीक हुईं 8 PHOTOS

शाहरुख खान के HIT होने के पीछे है इन 10 हीरोइनों का हाथ, SRK के लिए सबसे ज्यादा लकी रही ये 2 एक्ट्रेस

अगर ये एक्टर नहीं भिड़ता डायरेक्टर से तो SRK को नहीं मिलती Deewana, इस FLOP फिल्म से करते डेब्यू

 

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल