कई ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम करने वाली नाओमी जुड का निधन, 76 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

जानीमानी सिंगर और कई ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नमा करने वाली नाओमी जुड का निधन हो गया है। वे 76 साल की थी। उनकी बेटी ऐशले जुड ने ट्वीट कर मां के निधन की पुष्टि की।
 

Asianet News Hindi | Published : May 1, 2022 2:20 AM IST

मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से फिकर से एक बुरी खबर सामने आ रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो जानी-मानी सिंगर नाओमी जुड (Naomi Judd) का शनिवार निधन हो गया है। वे 76 साल की थी। उन्होंने कई ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे। बता दें कि उन्होंने अपनी बेटी विनोना जुड के साथ डायनेमिक पेयर द जुड्स की स्थापना की थी। उनकी गिनती म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन कलाकारों में की जाती थी। रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार को उन्हें कंट्री म्यूजिक हॉल ऑफ फेम में अपनी बेटी एशले जुड के साथ शामिल होना था, लेकिन वो इससे पहले ही दुनिया को अलविदा कह गई। उनकी बेटी एशले जुड के ट्वीट कर अपनी मां के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- आज हम बहनों के लिए बहुत ही दुखद और ट्रेजडी से भर दिन है। आज हमने अपनी खूबसूरत मां, जो दिमागी बीमारी से जूझ रही थी, को खो दिया। उन्होंने आगे लिखा- हम बहुत दुखी है और जानते है कि जैसा हम उससे प्यार करते थे वैसे सा ही वे हमने फैन्स से प्यार करती थी। 


80 के दशक में की नाओमी जुड ने बेटी संग की थी शुरुआत
आपको बता दें कि नाओमी जुड ने अपनी बेटी के साथ 1980 में शुरुआत की थी। दोनों ने एक साथ गाना शुरू किया था देखते-देखते ही दोनों की जोड़ी दर्शकों के दिल पर छा गई थी। उन्होंने मामा हीज क्रेजी और लव कैन बिल्ड ए ब्रिज जैसे हिट गाने दिए थे, जो 20 मिलियन से ज्यादा बिके थे। बता दें कि उनका पहला सिंगल गाना हैड ए ड्रीम 1983 में रिलीज हुई था और बिलबोर्ड कंट्री चार्ट में 17 नंबर पर पहुंचा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका अगला गाना मामा हीज क्रेजी देश के रेडियो पर नंबर एक गाना बन गया था। बता दें कि जुड्स को पहले ग्रैमी अवॉर्ड 1984 में मिला था। कंट्री म्यूजिक हॉल ऑफ फेम की जानकारी के हिसाब से जुड्स ने 7 साल में पांचत ग्रैमी अवॉर्ड्स जीते थे। 

Latest Videos


17 की उम्र में दिया था बेटी को जन्म
आपको बता दें कि नाओमी जुड के गानों में एक अलग तरह इमोशन्स सुनने को मिलते थे। उनके गानों में माता-पिता,, रोमांस, सिंगल वुमन, छोटे शहरों की भावनाएं सुनने को मिलती थी। उनके गानों में ज्यादा उनकी रियल लाइफ से जुड़ी भावनाएं सुनाई देती थी। बता दें कि जुड जब 17 साल की थी तब उन्होंने अपनी क्रिस्टीना सिमिनेला को जन्म दिया था। क्रिस्टीना ने अपने नाम के साथ अपने पिता का जोड़ा था। 1972 में नाओमी और उनके पति अलग और उकी बेटी ने अपना नाम बदलकर विनोना जुड रखा लिया। नाओमी ने विनोना की कस्टडी अपने पास रखी जो अब 57 साल की है। दोनों ने एक-दूसरे के साथ म्यूजिक परफॉर्म किया और एक-दूसरे को संगीत भी सीखाया। बता दें कि नाओमी के निधन कई सेलेब्से से शोक व्यक्त किया है। 

 

ये भी पढ़ें
अनुष्का शर्मा के सामने इस बात को लेकर रो पड़े थे विराट कोहली, वामिका के पापा ने खुद खोला था ये राज

मौत से पहले ही इरफान खान ने पत्नी और बच्चों के लिए कर दिया था इतने करोड़ की प्रॉपर्टी का इंतजाम

PHOTOS: जिस पत्नी को भोजपुरी स्टार पवन सिंह दे रहे तलाक वो है बेहद खूबसूरत, दबंग घराने से है ताल्लुक

लड़खड़ाते कदम और मम्मी करीना कपूर की उंगली थामे पहली बार नजर आया जेह का ये अंदाज, दिखा ऐसा स्वैग

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता