इस सिंगर ने करोड़ों में बेचा अपना आलीशान घर, कीमत इतनी कि बन जाए Bahubali जैसी पूरी फिल्म

Published : Jan 16, 2022, 03:05 PM ISTUpdated : Jan 16, 2022, 03:08 PM IST
इस सिंगर ने करोड़ों में बेचा अपना आलीशान घर, कीमत इतनी कि बन जाए Bahubali जैसी पूरी फिल्म

सार

हॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर जस्टिन टिंबरलेक (Justin Timberlake) और उनकी पत्नी जेसिका बेल (Jessica Biel) ने अपना न्यूयॉर्क वाला आलीशान पेंटहाउस बेच दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्टिन टिंबरलेक ने इस 4 बेडरूम वाले ट्रिबेका पेंटहाउस को 5 साल पहले खरीदा था। 

मुंबई। हॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर जस्टिन टिंबरलेक (Justin Timberlake) और उनकी पत्नी जेसिका बेल (Jessica Biel) ने अपना न्यूयॉर्क वाला आलीशान पेंटहाउस बेच दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्टिन टिंबरलेक ने इस 4 बेडरूम वाले ट्रिबेका पेंटहाउस को 5 साल पहले खरीदा था। उस वक्त इसकी कीमत 20.2 मिलियन डॉलर यानी करीब 150 करोड़ रुपए थी। 5,375 वर्ग फीट में फैले इस पेंटहाउस में जस्टिन (Justin Timberlake) और उनकी पत्नी जेसिका (Jessica Biel) के अलावा दो बच्चे रहते थे। 

जस्टिन टिंबरलेक (Justin Timberlake) ने अपने इस आलीशान पेंटहाउस को 29 मिलियन डॉलर यानी करीब 215 करोड़ रुपए में बेचा है। बता दें कि इनते बड़े बजट में बाहुबली (Bahubali) जैसी पूरी फिल्म बनाई जा सकती है। पेंटहाउस में पूल, रूफ डेक जैसी फैसेलिटी भी मौजूद हैं। इसके अलावा सिटी व्यू भी यहां से लिया जा सकता है। हालांकि, इस घर को बेचने के बाद अब जस्टिन टिंबरलेक (Justin Timberlake) बीवी-बच्चों के साथ कहां रहेंगे, ये अभी तक साफ नहीं है। जस्टिन हॉलीवुड के जाने-माने सिंगर हैं। उन्होंने मिरर्स, रॉक योर बॉडी, कैंट स्टॉप द फीलिंग, लव नेवर फेल्ट सो गुड, माय लव सहित कई गाने गाए हैं। 

एक्टिंग भी कर चुके हैं जस्टिन : 
सिंगिंग के साथ ही जस्टिन टिंबरलेक (Justin Timberlake) एक्टिंग की दुनिया में भी किस्मत आजमा चुके हैं। जस्टिन ने फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerburg) पर बनी फिल्म सोशल नेटवर्क में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने फ्रेंड्स विद बेनिफिट, पामर, इन टाइम, रनर रनर जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वहीं उनकी पत्नी जेसिका बेल (Jessica Biel) भी जानी मानी एक्ट्रेस हैं। जेसिका ने हिचकॉक, द ए टीम, ब्लीडिंग हार्ट, एक्सीडेंटल लव, अ काइंड ऑफ मर्डर जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो बोजैक हॉर्समैन, द सिनर, न्यू गर्ल, जॉनी ब्रैवो, स्कूबी-डू और गैस हू जैसी टीवी सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं। 

ये भी पढ़ें :
Vijay Sethupathi Birthday: चंद रुपयों की खातिर किया छोटे से छोटा काम, फिर पलभर में ऐसे बदली किस्मत

चार शादी कर चुके Kabir Bedi को आज भी है इस बात का पछतावा, लाख कोशिश की पर नहीं बचा पाए थे बेटे की जान

43 हजार की टी-शर्ट पहन पापा से मिलने पहुंची Kareena Kapoor, हाथ में ले रखा था इतनी कीमत का बैग

TV की किन्नर बहू के Ex ब्वॉयफ्रेंड का हुआ ब्रेकअप, तलाकशुदा एक्टर का हो चुका था रोका, करने वाले थे शादी

Lata Mangeshkar Health Update : ICU में चल रहा इलाज, सेहत को लेकर डॉक्टर ने कही ये बड़ी बात

Kabir Bedi Birthday: 76 साल के कबीर बेदी की चौथी बीवी ने बच्चे की चाहत में फ्रीज कराए थे एग्स

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi से मिलने बेटे अबराम संग पहुंचे शाहरुख़ खान, देखें Viral Video
Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत