ऋतिक रोशन की पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ बढ़ रहीं नजदीकियां ! इस अंदाज़ में आए नज़र

Published : Dec 09, 2022, 06:10 PM ISTUpdated : Dec 09, 2022, 06:18 PM IST
ऋतिक रोशन की पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ बढ़ रहीं नजदीकियां !  इस अंदाज़ में आए नज़र

सार

 बॉलीवुड  एक्टर ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ( Mahira Khan) एक डिनर टेबिल पर गुफ्तगु करते नज़र आए।  दोनों स्टेज के पास एक-दूसरे के साथ ही बैठे थे। इस दौरान माहिरा बेहद खूबसूरत लग रहीं थी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Hrithik Roshan  Pakistani actress Mahira Khan  । सऊदी अरब के जेद्दा ( Jeddah ) में आयोजित रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 ( Red Sea International Film Festival ) में बॉलीवुड  एक्टर ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ( Mahira Khan) एक डिनर टेबिल पर गुफ्तगु करते नज़र आए।  दोनों एक्टर्स ने मुस्कुराते हुए एक-दूसरे के साथ बात करते हुए पोज़ दिए हैं। उनकी कई तस्वीरें और वीडियो शुक्रवार को ऑनलाइन वायरल हुए हैं।  दोनों कलाकार फेस्टिवल के समापन समारोह में शामिल हुए थे ।


जैसे ही ऋतिक इस इवेंट में पहुंचे, उन्होंने अपने आसपास के लोगों से कहा, "यहां आकर खुशी हुई, यह  अद्भुत है। "उन्होंने वहां तस्वीरें भी खिंचवाईं और फोटोग्राफर्स से बातचीत की। कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए माहिरा ने भी अलग-अलग पोज दिए।

 

 


ऋतिक और माहिरा खान ने दिए पोज़
ऋतिक और माहिरा खान स्टेज के पास एक-दूसरे के साथ ही बैठे थे। एक क्लिप में, ऋतिक ने माहिरा से कुछ पूछा इस दौरान माहिरा बेहद खूबसूरत लग रहीं थी।  इस मौके पर ऋतिक ने ब्लैक जैकेट के नीचे व्हाइट शर्ट और मैचिंग पैंट पहनी थी, उन्होंने इसके साथ  कलरफुल टाई और ब्लैक शूज़ चुने थे । वहीं माहिरा को स्लीवलेस गोल्डन कलर के गाउन में देखा गया, जिसके ऊपर एक ट्रांसपरेंट केप था।

शाहरुख खान समेत कई सेलेब्रिटी हुए शामिल 
कई दिनों तक चलने वाले इस फेस्टीवल में ऋतिक और माहिरा के अलावा, शाहरुख खान, काजोल, सोनम कपूर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, रणबीर कपूर और सेलेब्रिटी ने पार्टीसिपेट भी किया था । इस इवेंट में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्रिटी ने मेजबानी की थी ।

माहिरा का वर्क फ्रंट
माहिरा को आखिरी बार फवाद खान के साथ मौला जट्ट में देखा गया था, जो इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी। फवाद के साथ उनका अपकमिंग प्रोजेक्ट नीलोफर भी पाइपलाइन में है।

ऋतिक रोशन का वर्क फ्रंट
वहीं ऋतिक रोशन फाइटर में नजर आएंगे, जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में हैं।  इसे भारत का पहला एरियल एक्शन ड्रामा बताया जा रहा है। फाइटर 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऋतिक को हाल ही में  तमिल हिट की हिंदी रीमेक विक्रम वेधा में देखा गया था।

 

ये भी पढ़ें - 
एक बहाने से अक्षय कुमार ने पहली बार दिखाया अपना आलीशान बंगला, 80 Cr के घर की 7 INSIDE PHOTOS
Salman khan खुद से 24 साल छोटी इस हीरोइन के साथ कर रहे हैं डेट, अगली दो मूवी के लिए किया साइन!

XXX Star आभा पॉल ने शेयर की सेक्सी रील, वीडियो में देखें 'गंदी बात' वाला अंदाज़
Vicky- Katrina wedding anniversary : विक्की कौशल का घर वाला डांस, कैटरीना कैफ की छूटी हंसी !

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस