
मुंबई. पिछले हफ्ते एक कार दुर्घटना में जख्मी हुई मलाइका अरोड़ा ठीक हो रही हैं। शनिवार यानी 9 मार्च को उन्होंने अपने चाहनेवालों, डॉक्टर्स (जिन्होंने उनका इलाज किया), हॉस्पिटल स्टाफ ,दोस्तो और परिवार वालों को थैक्यू कहते हुए लंबा पोस्ट लिखा। इसके साथ ही उन्होंने एक्सीडेंट के बाद अपनी पहली तस्वीर भी पोस्ट की। जिसमें वो खिड़की के बाहर झाकती नजर आ रही हैं। उनका वन साइड का चेहरा दिख रहा है।
मलाइका ने इस तस्वीर के साथ लिखा,'बीते कुछ दिन और उनकी घटनाएं काफी अविश्वसनीय रही हैं। इसके बारे में फिर से सोचना किसी फिल्म के एक सीन की तरह लगता है, न कि ऐसा कुछ जो वास्तव में हुआ था। गनीमत है, एक्सीडेंट के तुरंत बाद मुझे ये एहसास हुआ कि मैं बहुत सारे एंजल्स की देखभाल में हूं, फिर वो चाहें मेरे कर्मचारी हों, वो लोग जिन्होंने मुझे अस्पताल पहुंचने में मदद की, मेरा परिवार जो इस दौरान में मेरे साथ खड़ा रहा और अद्भुत अस्पताल कर्मचारी।'
'मैं नए जोश के साथ बाहर आ गई हूं'
उन्होंने आगे लिखा,'मेरे डॉक्टरों ने हर कदम पर मेरा ख्याल रखा, उन्होंने मुझे तुरंत सुरक्षित और सिक्योर महसूस करवाया, जिसके लिए मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं। आखिर में मेरे दोस्तों, परिवार, मेरी टीम और मेरे इंस्टा परिवार से जो प्यार मिला वो मेरे लिए वह इतना आश्वस्त करने वाला था। इस तरह के पल आपको याद दिलाते हैं कि हमें हमेशा उन लोगों का आभार व्यक्त करना चाहिए, जो उस समय आपको ढेर सारा प्यार देते हैं, जब आपको उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है।आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद कि मैं नए जोश के साथ इससे बाहर आ गई हूं। मैं अब ठीक होने की राह पर हूं और मैं आपको विश्वास दिलाती हूं, मैं एक योद्धा हूं।'
अर्जुन कपूर मलाइका का रख रहे हैं ध्यान
बता दें कि पिछले शनिवार को पुणे में एक फैशन इवेंट से लौटते समय में उनके कार का एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें वो घायल हो गई थी। माथे पर मामूली चोटें आईं थी। उन्हें तुरंत मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के कुछ दिनों बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। फिलहान उनके बॉयफ्रेड अर्जुन कपूर उनका खूब ख्याल रख रहे हैं।
और पढ़ें:
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी में लगेंगे 25 वीगन फूड काउंटर्स, यहां से बुलाए गए हैं स्पेशल शेफ
खेसारी लाल और Shilpi Raj के नए गाने ने मचाया धूम, 24 घंटे में मिले 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।