सार
कपूर खानदान खाने के शौकीन है। इसलिए रणबीर कपूर की शादी में देसी और विदेशी दोनों तरह के पकवान परोसे जाएंगे। इसके साथ ही वीगन फूड्स के भी काउंटर लगाए जाएंगे।
मुंबई. आलिया भट्ट (Alia bhatt) रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) नई जिंदगी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। दोनों की शादी को खास बनाने के लिए काफी कुछ किया जा रहा है। साज-सजावट से लेकर खाने के मेन्यू तक...हर चीज पर बेहद बारिकी से नजर रखी जा रही है। कपल की शादी में कई तरह के खाने के काउंटर लगाए जाएंगे। जिसमें 25 काउंटर्स वीगन और वेजिटेरियन फूड्स के होंगे।
कहा जाता है कि कपूर फैमिली खाने की शौकीन हैं। इन्हें देखते हुए नीतू कपूर अपने बेटे की शादी में फूड को लेकर काफी कॉन्शस हैं। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट्स की मानें तो नीतू कपूर रणबीर की शादी के लिए दिल्ली और लखनऊ के स्पेशल शेफ्स को बुलाया है। शादी के मेन्यू में इंटरनेशनल और नेशनल फूड्स की वैरायटी होगी। आलिया भट्ट पिछले कुछ सालों से वीगन डाइट लेती हैं। इसलिए होने वाली दुल्हन को देखते हुए 25 काउंटर्स वीगन और वेजिटेरियन फूड्स के लगाए जाएंगे । इसके अलावा नॉनवेज के भी काउंटर लगेंगे।
17 अप्रैल को रणबीर आलिया की शादी
बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का डेट फाइनल हो गया है। अदाकारा के चाचा रॉबिन भट्ट ने तारीख का खुलासा करते हुए कहा कि शादी का फंक्शन 14 अप्रैल से शुरू होगा। वहीं, 17 अप्रैल को दोनों की शादी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि 18अप्रैल को आलिया और रणबीर रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किए हैं।
शादी के बाद गुरूद्वारे में लगाए जाएंगे लंगर
एक और रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद आलिया और रणबीर गुरूद्वारे में लंगर लगाएंगे। नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने भी शादी के बाद गुरूद्वारे में लंगर लगाया था। वो वहां जाकर प्रार्थना किए थे और खाना बंटवाया था। रणबीर भी अपने पैरेंट्स के इस परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। हालांकि वो गुरूद्वारे में नहीं जाएंगे। लेकिन वहां उनके नाम की प्रार्थना की जाएगी।
और पढ़ें:
खेसारी लाल और SHILPI RAJ के नए गाने ने मचाया धूम, 24 घंटे में मिले 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज