ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रंगदारी मामले जैकलीन फर्नांडिज को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत

जैकलीन फर्नांडीज के लिए राहत की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के रंगदारी मामले में राहत मिल गई है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 15, 2022 11:05 AM IST / Updated: Nov 15 2022, 06:25 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) को ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े रंगदारी मामले में बड़ी राहत मिली है। रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। बता दें कि ये आदेश अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने सुनाया, जिन्होंने पिछले सप्ताह फैसला सुरक्षित रखा था। बता दें कि एजेंसी द्वारा दायर पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद अगस्त में जैकलीन को अदालत ने तलब किया था। पूरक चार्जशीट में उनको पहली बार आरोपी के रूप में नामित किया गया था। अदालत ने 26 सितंबर को उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम राहत प्रदान की थी। इससे पहले, दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। ईडी का कहना था कि सुकेश ने ठगी के पैसे से जैकलीना और अन्य हस्तियों को महंगे गिफ्ट्स दिए थे।


देश छोड़कर भाग सकती थी जैकलीन फर्नांडिस
आपको बता दें कि ठग सुकेश चंद्रशेखर के मामले में जैकलीन फर्नांडिस को ईडी द्वारा लागतार पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा था। बीते दिनों उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था। ईडी का कहना था कि जैकलीन को जमानत नहीं देनी चाहिए क्योंकि वह जांच में सहयोग नहीं कर रही है। इतना ही नहीं यह भी दलील दी गई था कि जैकलीन देश छोड़कर भी भाग सकती हैं। 

Latest Videos


- आपको बता दें कि मामले के मुख्य आरोपी चंद्रशेखर ने एक लेटर लिखकर यह दावा भी किया कि जैकलीन को इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी। इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कहा था कि उन्होंने जैकलीन और उसके परिवार को जो गिफ्ट दिए हैं, उसका सारा पैसा लीगल तरीके से कमाया गया था। आपको बता दें कि जैकलीन के प्यार में पागल में सुकेश ने उनपर जमकर पैसा खर्च किया और कई कीमती तोहफें दिए। उन्हें लग्जरी ट्रिप और महंगे होटलों में भी ठहराने की व्यवस्था तक की थी।


- रिपोर्ट्स की मानें तो विभिन्न जांच एजेंसियो द्वार तकरीब 30 मामले में आरोपी सुकेश पर जेल में बंद रहने के दौरान एक बिजनेसमैन की पत्नी को ठगने के आरोप हैं। 2017 से दिल्ली की जेल में बंद सुकेश ने कईयों के साथ ठगी की है।

 

ये भी पढ़ें
कम पैसों में बनी अक्षय कुमार की इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर किया गदर, माथा घुमा देगी 3 की कमाई

गदर मचाने में पीछे नहीं रही सलमान खान की ये 7 फिल्में, BOX OFFICE इनमें से 4 ने कमाए 2400 Cr 

बचपन में ऐसे दिखते थे सलमान-शाहरुख, FLOP अक्षय कुमार को तो पहचान पाना भी मुश्किल, 10 PHOTOS

4 FLOP के बाद अक्षय कुमार अब नहीं लेना चाहते रिस्क, दोबारा खेला माइंड गेम, अब ये होगा नेक्स्ट स्टेप

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'