जाह्नवी कपूर ने खरीदा नया अपार्टमेंट, 8,669 स्क्वायर फीट में फैले इस घर की कीमत उड़ा देगी होश

जाह्नवी कपूर को लेकर एक खबर सामने आ रही है कि उन्होंने नया अपार्टमेंट खरीदा है। ये अपार्टमेंट में उन्होंने अक्टूबर में खरीदा था। फिलहाल, ये जानकारी सामने नहीं आई है कि वे इसमें शिफ्ट होंगी या नहीं। उनका नया घर  8,669 स्क्वायर फीट में फैला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म मिली (Mili) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिव्यू मिला है। इसी बीच जाह्नवी को लेकर खबर सामने आ रही हैं कि उन्होंने अपने लिए नया अपार्टमेंट खरीदा है। खबरों की मानें तो इस अपार्टमेंट की कीमत 65 करोड़ रुपए हैं। 8,669 स्क्वायर फीट में फैला उनका ये नया घर कुबेलिस्क बिल्डिंग में हैं, जो बांद्रा वेस्ट पाली हिल इलाके में स्थित है। रियल स्टेट पोर्टल Indextap.com की मानें तो जाह्नवी ने 12 अक्टूबर को इस घर का रजिस्ट्रेशन करवाया था। उन्होंने 3.90 करोड़ रुपए स्टाम्प ड्यूटी के तौर पर दिए। कहा जा रहा है कि इसमें रजिस्ट्रेशन फीस भी शामिल है।


जुलाई में राजकुमार राव को बेचा था अपार्टमेंट
आपको बता दें कि इससे पहले जाह्नवी कपूर ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान यानी 2020 में एक अपार्टमेंट खरीदा था। उन्होंने एक बिल्डिंग में 14-15.16 फ्लोर खरीदे थे। हालांकि, वे कभी इस अपार्टमेंट में शिफ्ट नहीं हुई। बाद में इसी साल जुलाई में उन्होंने ये अपार्टमेंट राजकुमार राव को करीब 44 करोड़ रुपए में बेचा था। इस अपार्टमेंट को बेचने से उन्हें करोड़ों का फायदा भी हुआ था। अब वे नए घर की मालकिन बन गई हैं। आपको बता दें कि राजकुमार राव शादी के बाद अपना एक अपार्टमेंट खरीदना चाहते थे और उन्हें उन्हें एक अच्छा ऑप्शन मिल गया था।

Latest Videos


पर्दे पर जाह्नवी कपूर की मिली
आपको बता दें कि काफी समय बाद जाह्नवी कपूर की कोई फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई है। इससे पहले आई कुछ फिल्में जैसे गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल, गुडलक जैरी ओटीटी पर ही रिलीज हुई थी। बता दें कि उनकी फिल्म मिली एक ऐसी लड़की की कहानी है जो फ्रीचर में बंद हो जाती है और माइनस डिग्री टेम्प्रेचर में खुद की जिंदगी बचाने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही आती है। फिल्म में उनके साथ सनी कौशल लीड रोल में हैं। बता दें कि इसके अलावा जाह्नवी की दो और फिल्में फ्लोर पर है। वे फिल्म बवाल में वरुण धवन के साथ नजर आएंगे, इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। वहीं, वे राजकुमार राव के साथ क्रिकेट पर बेस्ड फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आएंगी। 

 

ये भी पढ़ें
FLOP की लिस्ट में नंबर 1 पर अक्षय कुमार, BOX OFFICE पर पीटे आमिर-रणवीर-शाहिद भी, करोड़ा का घाटा

दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 फिल्में, TOP में एक भी इंडियन नहीं, इसका अभी तक नहीं टूटा रिकॉर्ड

बुरी तरह पिटीं शाहरुख खान की ये 8 फिल्में, BOX OFFICE पर हाल देख इज्जत बचाना हुआ मुश्किल

एक्शन-थ्रिलर-रोमांस सबकुछ था फिर भी इस साल BOX OFFICE पर पिटीं ये 8 फिल्में, जानें कहां चूके

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा