
एंटरटेनमेंट डेस्क. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी अपकनिंग फिल्म मिली (Mili) को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी फिल्म आज यानी 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं। ट्रेड एनालिस्ट का प्रीडिक्शन हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ का बिजनेस करेंगी। वहीं, बीती शाम जाह्नवी मुंबई में अपनी फिल्म का प्रमोशन करती नजर आई। इस दौरान की उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही, जिसकी वजह से उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, सामने आई जाह्नवी की फोटोज में देखा जा सकता है कि उन्होंने नीले रंग की ड्रेस पहन रखी है, जिसमें ढेर सारे कट लगे हुए हैं। इतना ही नहीं उनकी ड्रेस में बिग साइज सेफ्टी पिन भी लगे हैं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ रहा है। कई लोग उनकी तुलना उर्फी जावेद तक से कर रहे हैं।
लोगों ने जाह्नवी कपूर को लगाई लताड़
जाह्नवी कपूर को कटी-फटी ड्रेस और उस पर सेफ्टी पिन लगा देख बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक ने लिखा- उर्फी की हवा लग गई, ये भी पिन पर आ गई, अब ब्लैड फिर वायर। एक ने गुस्सा होते हुए लिखा- हम पिन लगाए तो गरीब। एक बोला- सेफ्टी पिन वाली ड्रेस। एक ने पूछा- आखिर आप वास्तव में दिखाना क्या चाहती हो। एक ने सलाह देते हुए लिखा- अरे मैडम पिन अंदर रहता है ऐसे बाहर नहीं। एक बोला- सिर्फ जिस्म दिखाने का ही टैलेंट हैं। एक ने लिखा- सेफ्टी पिन इंस्पायर्ड बाय उर्फी जावेद। एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- कुछ भी पहन ले चीप ही लगती है, इन सबसे कुछ नहीं होने वाला। एक बोला- जाह्नवी कपूर को ड्रेस में पिन लगाने के लिए उर्फी जावेद से ट्रेनिंग लेनी चाहिए। एक बोला- पता नहीं क्या ड्रेस है ये समझ ही नहीं आया।
करियर की छठी फिल्म मिली
आपको बता दें कि मिली जाह्नवी कपूर के करियर की छठी फिल्म है। उन्होंने 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, जाह्नवी का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड ठीकठाक ही रहा है। धड़क के बाद वे 2020 में गोस्ट स्टोरिज में नजर आई। इसी साल उनकी फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल में नजर आई। फिल्म 2021 में उनकी फिल्म रूही रिलीज हुई। हालांकि, फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसी साल ओटीटी पर उनकी फिल्म गुड लक जेरी रिलीज हुई। फिल्म में उनके काम की तरीफ हुई। बात उनकी अपकमिंग फिल्मों की करें तो वे वरुण धवन के साथ बवाल में नजर आएंगी, इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके अलावा वह राजकुमार राव के साथ फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग अभी जारी हैं।
ये भी पढ़ें
FLOP की लिस्ट में नंबर 1 पर अक्षय कुमार, BOX OFFICE पर पीटे आमिर-रणवीर-शाहिद भी, करोड़ा का घाटा
बुरी तरह पिटीं शाहरुख खान की ये 8 फिल्में, BOX OFFICE पर हाल देख इज्जत बचाना हुआ मुश्किल
एक्शन-थ्रिलर-रोमांस सबकुछ था फिर भी इस साल BOX OFFICE पर पिटीं ये 8 फिल्में, जानें कहां चूके
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।