76 साल के Kabir Bedi ने बताया आखिर क्यों 29 साल छोटी लड़की को बनाया चौथी बीवी

कबीर बेदी (Kabir Bedi) 76 साल के हो गए हैं। 16 जनवरी, 1946 को पैदा हुए कबीर बेदी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ के चलते चर्चा में रहे हैं। कबीर बेदी ने अब तक 4 शादियां की हैं। उनकी चौथी बीवी परवीन दोसांझ (Parveen Dusanj) कबीर बेदी से उम्र में 29 साल छोटी हैं।

मुंबई। कबीर बेदी (Kabir Bedi) 76 साल के हो गए हैं। 16 जनवरी, 1946 को पैदा हुए कबीर बेदी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ के चलते चर्चा में रहे हैं। कबीर बेदी ने अब तक 4 शादियां की हैं। उनकी चौथी बीवी परवीन दोसांझ (Parveen Dusanj) कबीर बेदी से उम्र में 29 साल छोटी हैं। कबीर बेदी ने 70 साल की उम्र में परवीन को अपनी चौथी पत्नी बनाया था। कबीर बेदी ने अब एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए बताया है कि उन्होंने आखिर परवीन से शादी क्यों की। 

एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कबीर बेदी (Kabir Bedi) ने अपनी चौथी शादी को लेकर बात करते हुए कहा- मैं एक ऐसे प्यार की तलाश में था जो मुझे सूट करे और मैंने इसे अलग-अलग रूपों में पाया। लेकिन जब तक मैंने परवीन दोसांज से शादी नहीं की, तब तक मुझे नहीं लगता कि मुझे वो प्यार मिला जिसे मैं ढूंढ रहा था। परवीन के साथ ही मेरे प्यार की तलाश खत्म हुई है। कबीर बेदी ने कहा कि मैंने जिंदगी में हर चीज के बारे में पॉजिटिव रहने की कोशिश की है। जो चीज आपके पास नहीं है और जो कुछ भी गलत हुआ है, उस पर चिंता करने से बेहतर है कि आपके पास जो कुछ है, उसके लिए आप भगवान का शुक्रिया करते हुए जिंदगी को बेहतर तरीके से जी सकते हैं। 

Latest Videos

एक-दूसरे के प्रति सम्मान ही सच्चा प्यार : 
कबीर बेदी (Kabir Bedi) ने प्यार को लेकर कहा कि वो भगवान की तरह है। यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला और अब्‍यूज्‍ड वर्ड है। इसे लेकर हर किसी का अपना कॉन्सेप्ट होता है। प्‍यार एक साथ रहने और एक-दूसरे के प्रति सम्‍मान है। मेरे माता-पिता, बाबा प्यारे लाल सिंह बेदी और फ्रेडा बेदी, क्रांतिकारी से धार्मिक व्यक्ति बन गए। आध्यात्मिक शख्सियतों के रूप में भी वे अपने अलग तरीके से रहे। मेरी मां एक बौद्ध नन और मेरे पिता इटली में एक दार्शनिक बन गए। फिर भी उनके बीच हमेशा गहरा प्यार और सम्मान था। प्यार की यही परिभाषा है।

प्रोतिमा से परवीन तक, 47 साल में कीं 4 शादी : 
कबीर बेदी (Kabir Bedi) की पहली शादी डांसर प्रोतिमा बेदी से 1969 में हुई थी। प्रोतिमा-कबीर के दो बच्चे हैं बेटी पूजा बेदी और बेटा सिद्धार्थ। दोनों करीब 5 साल तक साथ रहे और इसके बाद 1974 में इनका तलाक हो गया। प्रोतिमा से रिश्ते बिगड़ने के बाद कबीर बेदी का अफेयर परवीन बाबी से चला। हालांकि, कुछ साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। परवीन बॉबी से अलग होने के बाद कबीर बेदी ने ब्रिटिश फैशन डिज़ाइनर सुसैन हम्फ्रेस से दूसरी शादी की। सुसैन और कबीर का एक बेटा भी है, जिसका नाम एडम बेदी है। थोड़े दिन बाद कबीर ने सुसैन हम्फ्रेस को भी छोड़ दिया और तीसरी शादी 1992 में टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निक्की से की। 13 साल बाद 2005 में वो निक्की से भी अलग हो गए। इसके बाद कबीर बेदी की जिंदगी में आईं परवीन दोसांज जो अब उनकी चौथी पत्नी हैं। 

ये भी पढ़ें :
Vijay Sethupathi Birthday: चंद रुपयों की खातिर किया छोटे से छोटा काम, फिर पलभर में ऐसे बदली किस्मत

चार शादी कर चुके Kabir Bedi को आज भी है इस बात का पछतावा, लाख कोशिश की पर नहीं बचा पाए थे बेटे की जान

43 हजार की टी-शर्ट पहन पापा से मिलने पहुंची Kareena Kapoor, हाथ में ले रखा था इतनी कीमत का बैग

TV की किन्नर बहू के Ex ब्वॉयफ्रेंड का हुआ ब्रेकअप, तलाकशुदा एक्टर का हो चुका था रोका, करने वाले थे शादी

Lata Mangeshkar Health Update : ICU में चल रहा इलाज, सेहत को लेकर डॉक्टर ने कही ये बड़ी बात

Kabir Bedi Birthday: 76 साल के कबीर बेदी की चौथी बीवी ने बच्चे की चाहत में फ्रीज कराए थे एग्स

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025