आखिर क्यों चेन्नई के SRMC अस्पताल में एडमिट हुए कमल हासन? जानें पूरी डिटेल

Published : Nov 24, 2022, 09:02 AM ISTUpdated : Nov 24, 2022, 09:56 AM IST
आखिर क्यों चेन्नई के SRMC अस्पताल में एडमिट हुए कमल हासन? जानें पूरी डिटेल

सार

रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में 68 साल के कमल हासन को चेन्नई के अस्पताल में किया गया था। बताया जा रहा है कि उन्हें हल्का बुखार था। हालांकि, डॉक्टरों ने उनका रूटीन चेकअप के बाद उन्हें छुट्टी दे दी है और आराम करने की भी सलाह दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कमल हासन (Kamal Haasan) को अस्वस्थता के कारण चेन्नई के निजी अस्पताल श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था। हालांकि, सामने आ रही रिपोर्ट्स से पता चलता है कि उन्हें नियमित जांच के लिए भर्ती किया गया था। चेकअप होने के बाद वह घर लौट आए हैं। खबरों की मानें तो उन्हें हल्का बुखार था और जिसका इलाज करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिनों तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। हाल ही में उन्होंने अपने मेंटर और दिग्गज डायरेक्टर के विश्वनाथ से हैदराबाद में मुलाकात की और दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। 


ब्लॉकबस्टर रही कमल हासन की विक्रम
कमल हासन की इस साल आई फिल्म विक्रम बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर साबित हुई। 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 500 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इस फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया था। बात दें कि फिल्म में कमल हासन धांसू एक्शन करते नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ विजय सेतुपति और फहाद फाजिल लीड में थे। फिल्म में सूर्या ने कैमियो किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का सीक्वल भी बनाया जाएगा, जिसपर मेकर्स जल्द ही काम शुरू करेंगे। इस फिल्म को तमिल के साथ हिंदी में रिलीज किया गया था। 


कमल हासन  बिग बॉस तमिल के होस्ट 
कमल हासन बिग बॉस तमिल के होस्ट के रूप में भी काफी बिजी रहे हैं। अब वे फिल्म निर्माता शंकर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म इंडियन 2 पर काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म से जुड़ी कई समस्याओं में लाइका प्रोडक्शंस और शंकर के बीच कानूनी लड़ाई थी। रेड जायंट मूवीज इस साल के शुरुआत में फिल्म की नई प्रोड्यूसर बनी है, जिससे एक लंबे ब्रेक के बाद अब फिल्म पर दोबारा काम शुरू हो गया।


- आपको बता दें कि कमल हासन ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने रति अग्निहोत्री का साथ फिल्म एक-दूजे के लिए से हिंदी फिल्मों में कदम रखा था। उनकी ये फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी। इसके बाद उन्होंने और भी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। हालांकि, वह लंबे समय से किसी हिंदी फिल्म में नजर नहीं आए।

 

ये भी पढ़ें
30 साल में सुनील शेट्टी ने की 100 से ज्यादा फिल्में, दर्जनभर भी BOX OFFICE पर नहीं हो पाई HIT

1 रोल के लिए अपने शरीर तक से खिलवाड़ तक चुके हैं ये 6 स्टार्स, इस एक्टर की हालत देख उड़ गए थे होश

इस डायरेक्टर ने सरेआम खोली सनी देओल की पोल, गंभीर आरोप लगाते हुए किए कई चौंकाने वाले खुलासे

इन हरकतों की वजह से FLOP अक्षय कुमार हुए 2 फिल्मों से आउट, ये स्टार्स भी हो चुके हैं Replace

DISASTER रहे अजय देवगन के शुरुआती 10 साल, दनादन साइन की 38 फिल्में, सिर्फ 5 हुई BOX OFFICE पर HIT

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

अर्जुन रामपाल की GF है खूबसूरत, 8 PHOTO देख जानें उनके बारे में सबकुछ
2025 IMDb Highest Rated Films: टॉप 10 में साउथ का दबदबा, बॉलीवुड की सिर्फ 1 मूवी