Kapil Sharma ने शराब के नशे में होनेवाली पत्नी को किया था प्रपोज, गिन्नी का जवाब सुन सन्न रह गया था कॉमेडियन

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों नेटफ्लिक्स पर अपने स्टैंड-अप स्पेशल एपिसोड को लेकर सुर्खियों में हैं। I Am Not Done Yet नाम से यह एपिसोड 28 जनवरी को प्रसारित किया जाएगा। मेकर्स आए दिन इस एपिसोड से कपिल शर्मा के कुछ मजेदार किस्सों का खुलासा कर रहे हैं। 

मुंबई। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों नेटफ्लिक्स पर अपने स्टैंड-अप स्पेशल एपिसोड को लेकर सुर्खियों में हैं। I Am Not Done Yet नाम से यह एपिसोड 28 जनवरी को प्रसारित किया जाएगा। मेकर्स आए दिन इस एपिसोड से कपिल शर्मा के कुछ मजेदार किस्सों का खुलासा कर रहे हैं। हाल ही में इस कॉमेडी स्पेशल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) को प्रपोज करने के बारे में बता रहे हैं। 

शेयर किए गए प्रोमो में कपिल शर्मा, पत्नी गिन्नी चतरथ के लिए कहते हैं- वो मेरी फेवरिट थी सब एक्टर्स में से, क्योंकि हम लोग साथ में थिएटर करते थे। मैं इसकी ड्यूटी लगाया करता था बहुत सारी चीजों में। ये मुझे फोन करके बताती थी कि आज ये हुआ, वो हुआ। आज हमने इतनी रिहर्सल की। एक दिन इसने मुझे फोन किया। मैंने ऑफिसर्स चॉइस (शराब) पी रखी थी। मैंने फोन उठाते ही पूछा- 'डू यू लव मी? ये सुनते ही गिन्नी कांप गई और बोली- 'क्या? इस आदमी में इतनी हिम्मत कैसे आ गई?' मैं शुक्र करता हूं भगवान का उस दिन मैंने ताड़ी नहीं पी रखी थी।'

Latest Videos

इसके बाद कपिल (Kapil Sharma) कहते हैं- अगर ताड़ी पी होती तो शायद मेरा सवाल ही बदल जाता। गिन्नी तेरे पापा को कोई ड्राइवर चाहिए? मैं गिन्नी से एक बात पूछना चाहता हूं। वैसे गिन्नी कभी मेरे शो पर तो नहीं आई। गिन्नी आप बहुत अच्छे घर से हो। फाइनेंशली भी बहुत अच्छे घर से। तो एक स्कूटर वाले लड़के से क्या सोचकर प्यार किया था तुमने? इस पर गिन्नी जवाब देते हुए कहती हैं- कुछ नहीं। मैंने सोचा कि पैसे वालों से तो सभी प्यार करते हैं, चलो इस गरीब का भला ही कर दूं। गिन्नी का जवाब सुनकर कपिल सन्न रह जाते हैं। 

कपिल को दामाद नहीं बनाना चाहते थे गिन्नी के पापा : 
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने 12 दिसंबर, 2018 को गिन्नी चतरथ से जालंधर में शादी की थी। कपिल को जब गिन्नी (Ginni Chatrath) से प्यार हुआ तो उनकी मां जानकी बेटे का रिश्ता लेकर गिन्नी के घर गई थीं। हालांकि गिन्नी की पिता ने शादी से साफ मना कर दिया था। इसके बाद कपिल के हालात भी कुछ ऐसे बने कि उन्होंने खुद ही गिन्नी से रिश्ता तोड़ लिया था। हालांकि बाद में कपिल ने जब दुनियाभर में नाम और शोहरत कमाई तो उनका प्यार भी उन्हें मिल गया। गिन्नी के मुताबिक, कपिल बहुत ही केयरिंग पर्सन है। इसके जैसा दूसरा कोई नहीं है और इससे बेहतर मुझे कोई मिल भी नहीं सकता। 

ये भी पढ़ें :
Javed Akhtar Birthday: आखिर क्यों टूटी थी Salman Khan के पापा संग जोड़ी, साथ लिखी थी 23 हिट फिल्में

21 साल पहले Akshay Kumar से इस शर्त पर शादी को तैयार हुई थीं Twinkle Khanna, क्या जानते हैं आप

Ram Kapoor ने खरीदा हॉलिडे होम, करोड़ों के इस बंगले में है इतने बेडरूम और प्राइवेट पूल , Inside Photos

Mirzapur के कालीन भइया ने दिखाईं शादी की अनदेखी तस्वीरें, कभी इस वजह से बीवी को रखना पड़ा था होस्टल में

Vijay Sethupathi Birthday: चंद रुपयों की खातिर किया छोटे से छोटा काम, फिर पलभर में ऐसे बदली किस्मत

Kabir Bedi Birthday: 76 साल के कबीर बेदी की चौथी बीवी ने बच्चे की चाहत में फ्रीज कराए थे एग्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts