
मुंबई. डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करन जौहर (Karan Johar) का सबसे पॉपुलर शो कॉफी विद करन (Koffee with Karan) के लिए कहा जाता है कि ये इंडिया का बेस्ट चैट शो है, जिसमें सेलिब्रिटीज के साथ खुद करन चैट करते है और उनकी पोले भी खोलते है। इस शो कई नामी सेलेब्स तक हिस्सा ले चुके है। बता दें कि 2020 में कॉफी बिद करन ऑफ एयर हो गया था। लेकिन अब खबर आ रही है करन इस शो को दोबारा लेकर आ रहे है। पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो करन और उनकी टीम ने कॉफी विद करन के नए सीजन की शूटिंग शुरू करने की तैयारी भी कर ली है। खबर हैं कि करन इस शो की शूटिंग अगले महीने शुरू कर सकते है। फिलहाल वे अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की शूटिंग में बिजी है।
मई महीने में शुरू होगी कॉफी विद करन की शूटिंग
आपको बता दें कि करन जौहर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग में बिजी है। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र भी लीड रोल में है। फिल्म के काफी हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो करन मई तक करन इस फिल्म के काफी बड़े हिस्से की शूटिंग पूरी कर लेंगे। इस फिल्म के एक शेड्यूल के रैपअप के बाद वे अपने चैट शो कॉफी विद करन पर काम शुरू करेंगे। इस शो की प्लानिंग औप प्री-प्रोडक्शन का काम पहले ही शुरू हो चुका है। उनकी टीम मई के बीच में शो की शूटिंग शुरू कर देंगी। शो के स्टार नेटवर्क पर जून महीने से ऑन एयर होने की उम्मीद है। शो का पहला गेस्ट कौन होगा, ये जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
कॉफी विद करन का 7वां सीजन
आपको बता दें कि खबरें है कि ये सीजन स्टार-स्टडेड सीजन होने जा रहा है। इसमें करीब-करीब पूरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े करन के साथ कॉफी टेबल पर चैट करते नजर आएंगे। इस बार के सातवें सीजन में अक्षय कुमार, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे स्टार्स के शामिल होने की उम्मीद है। वहीं, न्यूली वेड्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी कॉफी विद करन सीजन 7 में शादी के बाद पहली बार साथ दिखाई देंगे।
- करन जौहर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी लेकर आ रहे है। ये फिल्म वेलेंटाइन डे 2023 पर रिलीज होने की उम्मीद है। उनके प्रोडक्शन हाउस के तहत जुग जुग जीयो, लाइगर, ब्रह्मास्त्र, मिस्टर एंड मिसेज माही, गोविंदा नाम मेरा और सेल्फी जैसी फिल्में तैयार हो रही है। वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखने की प्लानिंग कर रहे है।
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड के वो 2 जिगरी दोस्त, पहले एक जैसी बीमारी से लड़े और फिर एक ही दिन कहा दुनिया को अलविदा
पेट में बच्चा लिए मौसमी चटर्जी ने शूट किया था रेप सीन, एक डर की वजह से कांप गई थी बुरी तरह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।