क्या 'सीता' बनने करीना कपूर ने मांगे थे 12 करोड़, सालभर बाद जाकर अब सामने आई सच्चाई

करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसी बीच एक इंटरव्यू में करीना ने इस बात को सरासर अफवाह बताया जिसमें यह कहा गया था कि उन्होंने सीता का रोल प्ले करने के लिए 12 करोड़ रुपए फीस मांगी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. करीना कपूर (Kareena Kapoor) फिलहाल अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा ( Laal Singh Chaddha) के प्रमोशन में बिजी है। इसी बीच उन्होंने जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल औप प्रोफेशनल लाइफ पर बात की। वहीं, उन्होंने इस बात पर भी रिएक्ट किया कि उन्होंने एक फिल्म में सीता का रोल प्ले करने के लिए 12 करोड़ रुपए फीस चार्ज की थी। उन्होंने कहा- मुझे कोई स्पष्टीकरण नहीं देना है क्योंकि इस तरह का कोई रोल ही ऑफर नहीं हुआ। यह सब अफवाह है और इस तरह की किसी भी फिल्म के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि सालभर पहले ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आई थ, जिसमें कहा गया था करीना ने सीता का किरदार निभाने के लिए 12 करोड़ फीस की मांग रखी थी। इससे फिल्म इंडस्ट्री में वेतन समानता को लेकर बहस भी शुरू हुई थी।
 

सालभर पहले आई थी सुर्खियों में
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सालभर पहले करीना कपूर तब चर्चा में आ गई थी जब यह कहा गया था कि उन्होंने सीता के रोल के लिए 12 करोड़ रुपए का फीस मांगी है। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था उन्होंने इतनी फीस इसलिए मांगी क्योंकि इस बड़े बजट की फिल्म को बनने में काफी वक्त लगेगा। इससे उनको काफी क्रिटिसाइज भी किया गया था। हालांकि, अब उन्होंने एक इंटरव्यू में इस पूरी बात को महज एक अफवाह बताया, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। वहीं, आपको बता दें कि करीना ने पिछले साल भी ट्रोल करने वालों को जवाब दिया था जब उन्हें लालची कहा गया था, जब फीस बढ़ाने की बात सामने आई थी। तब उन्होंने कहा था- मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मुझे क्या चाहिए क्योंकि मुझे लगता है कि सम्मान दिया जाना चाहिए। यह डिमांड करने वाली बात नहीं है बल्कि यह महिलाओं के प्रति सम्मान की बात है। मुझे लगता है कि चीजे बदलनी चाहिए।

Latest Videos


करीना कपूर का वर्कफ्रंट
बात करीना कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो आखिरी बात 2020 में आई फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थी। अब दो साल बाद वे फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी। 11 अगस्त को रिलीज हो रही इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान लीड रोल में है। इन दिनों इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट किया जा रहा है। हालांकि, करीना-आमिर फिल्म का प्रमोशन अपने लेवल पर कर रहे है।

 

ये भी पढ़ें
खूब हुआ इन फिल्मों पर विवाद फिर भी बॉक्स ऑफिस पर जमाया सिक्का, अब दांव पर आमिर-अक्षय की इज्जत

कभी दिखी उदास तो कभी मुस्कराती आई नजर, PHOTOS में देखे बिना मेकअप करीना कपूर के डिफरेंट मूड्स

क्रॉप टॉप में पतली कमर दिखाती नजर आई शाहरुख खान की बेटी, श्वेता बच्चन संग यहां दिखी सुहाना, PHOTOS

क्या तलाक के बाद भी दोनों पत्नियों संग रिश्ते में हैं आमिर खान, किरण राव-रीना दत्ता को लेकर बोले ये

फुटपाथ पर रोती-बिलखती अर्पिता को अपने घर ले आए थे सलमान के पापा, आज कर रही खान परिवार पर राज

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina