50 साल की कश्मीरा शाह को बिकिनी में SEXY फिगर दिखाना पड़ा भारी, लोगों ने किए ऐसे-ऐसे भद्दे कमेंट्स

Published : Dec 06, 2022, 01:30 PM IST
50 साल की कश्मीरा शाह को बिकिनी में SEXY फिगर दिखाना पड़ा भारी, लोगों ने किए ऐसे-ऐसे भद्दे कमेंट्स

सार

कश्मीरा शाह में हाल ही में थाईलैंड में अपना 50वां जन्मदिन मनाया। सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की थी। शेयर की इन फोटोज में वह नियोम कलर की बिकिनी में आई, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. ज्यादातर विवादों में रहने वाली एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) 50 साल की हो गई है। उन्होंने हाल ही में थाईलैंड में अपने दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया। सेलिब्रेशन से जुड़ी कुछ फोटोज उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की। शेयर की फोटोज में वह नियोन कलर की टू-पीस बिकिनी में नजर आ रही है। उनकी वायरल हुई बिकिनी फोटोज को देखते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और लोग भद्दे कमेंट्स करने लगे। कुछ ने उन पर न्यूडिटी फैलाने का आरोप लगाया। वहीं कुछ ने कहा शर्म आनी चाहिए तो कुछ ने उन्हें घिनौना तक कह दिया। आपको बता दें कि कश्मीरा ने थाईलैंड में पूजा बनर्जी (Puja Banerjee), सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan), मुनीषा खटवानी (Munisha Khatwani), रोहित के वर्मा (Rohit K Verma) और तनाज ईरानी (Tannaz Irani) के साथ अपना जन्मदिन पूरे जोश के साथ मनाया।

 


गर्लगैंग के साथ कश्मीरा शाह ने की मस्ती
आपको बता दें कि कश्मीरा शाह ने जन्मदिन के मौके पर अपनी गर्ल गैंग के साथ मस्ती की। उन्होंने कुछ फोटोज इंस्टा स्टोरी पर शेयर की। इन फोटोज में कश्मीरा सहित अन्य बोट पर मस्ती करते नजर आए। एक फोटो में कश्मीरा नियोन बिकिनी में अपनी टोन बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आई। वहीं, कश्मीरा ने ऑरेंज कलर की बिकिनी में भी फोटो शेयर की। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा- मुझे लगता है कि मैं अपने 20 के दशक की तुलना में अब ज्यादा बेहतर दिखती हूं। भगवान को धन्यवाद। सब के लिए प्यार। आपको बता दें कि एक तरफ जहां लोगों ने कश्मीरा का मजाक उड़ाया वहीं, दूसरी ओर कुछ ने उनकी फिगर की तारीफ भी की। कुछ ने 50 साल की उम्र में भी खुद को इतनी अच्छी तरह मेंटेन रखने के लिए कश्मीरा की तारीफ की। 


2013 में की थी कृष्णा अभिषेक से शादी
आपको बता दें कश्मीरा शाह ने 2013 में कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक से सीक्रेट मैरिज की थी। दोनों की उम्र में करीब 12 साल का अंतर है। शादी के बाद कश्मीरा ने नेचुरल तरीके प्रेग्रेंट होने की कोशिश की और 14 बार उनकी प्रेग्नेंसी फेल हुई। इसके बाद उन्होंने सरोगेसी की मां बनने की प्लानिंग की 2017 में उनके घर जुड़वा बेटे आए, जिसका नाम रायान और क्रिशांग हैं। वैसे, आपको बता दें कि कृष्णा से शादी करने से पहले कश्मीरा ने 2002 में  ब्रैड लिस्टरमन से शादी की थी। 5 साल साथ रहने के बाद कपल 2007 में अलग हो गया। 

 

ये भी पढ़ें
आखिर कब और कैसे खराब हुए अरबाज खान के साथ रिश्ते, मलाइका अरोड़ा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

दृश्यम 2 की वजह से ऐसा होगा सर्कस-पाठन का हाल, 1900 Cr की ये फिल्म BOX OFFICE का बिगाड़ेगी गणित

गुमनाम हैं 80 के दशक की ये 8 हीरोइनें, इन 3 का बदल गया इतना लुक, अब पहचान पाना भी मुश्किल

80 के दशक के इस गुमनाम हीरोइन को अचानक याद आए गुजरे दिन, अपने Hero संग शेयर की PHOTO

BOX OFFICE पर इन 8 फिल्मों के सीक्वल ने मचाया खूब गदर, पर इनमें FLOP अक्षय-आमिर की 1 मूवी भी नहीं

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई