
मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina kaif) की मां सुज़ैन टरकुअट (Suzanne Turquotte) 70 साल की हो गई हैं। आज उनका जन्मदिन हैं। एक्ट्रेस अपनी मां का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। जिसकी कुछ झलकियां अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की हैं। अनुष्का शर्मा से लेकर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने कैटरीना की मां को जन्मदिन की बधाई दी हैं।
बॉलीवुड की बोल्ड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर चार तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वो अपनी मां के साथ दिख रही हैं। सामने खूबसूरत केक रखा हुआ है। दूसरी तस्वीर में सुजैन केक के साथ मुस्कुराती दिख रही हैं। तीसरी तस्वीर में कैटरीना अपनी बहन के साथ पोज दे रही हैं और चौथी तस्वीर में सुजैन अपनी पूरी फैमिली के साथ नजर आ रही हैं। इन चारों तस्वीरों में विक्की कौशल कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। फोटोज देख ऐसा लगता है कि वो अपनी सास के जन्मदिन सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हुए।
व्हाइट आउटफिट कैटरीना ढाह रही थीं कहर
कैटरीना कैफ मां के जन्मदिन पर डीप नेक वाली व्हाइट ड्रेस पहन रखी थी। मिनमिल मेकअप और खुले बालों में वो बेहद हसीन लग रही थीं। वहीं उनकी मां ब्लू आउटफिट में नजर आईं। 70 साल की उम्र में भी सुजैन बहुत खूबसूरत लग रही है।
अनुष्का शर्मा ने दी बधाई
अदाकारा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा,'हैप्पी 70वां मम्मा...आप हमेशा उस आनंद और साहस के साथ जीवन जिएं जो आप करते हैं …… .. अपने बहुत शोर करने वाले बच्चों से घिरे।' कैटरीना की फोटोज पर अनुष्का शर्मा ने कमेंट करते हुए लिखा,'यह बहुत प्यारा है।' नेहा धूपिया ने सुजैन को जन्मदिन की बधाई दी। सरवरी ने हार्ट का इमोजी शेयर किया। फैंस भी कैट की मां को जन्मदिन की शुभकामना दे रहे हैं।
इन मूवीज में नजर आएंगी कैट
वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना 'टाइगर 3'में सलमान खान और इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। इसके साथ वो 'फोन भूत' हॉरर-कॉमेडी मूवी में नजर आएंगी। सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर इनके साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
और पढ़ें:
मंदिरा बेदी ने किया खुलासा, क्यों 12 साल से रख रही हैं छोटे बाल
सोनू सूद सड़क किनारे बेच रहे गन्ने का जूस, एक ग्लास पर एक ग्लास फ्री का दिया ऑफर, देखें Video
Kareena Kapoor को कॉपी करती नजर आईं मोनालिसा, Video शेयर कर लूटा फैंस का दिल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।