KK Death: सामने आया वह वीडियो जब परफार्मेंस के दौरान KK की तबीयत हुई खराब, बोले- अस्पताल ले चलो

Published : Jun 01, 2022, 10:34 AM ISTUpdated : Jun 01, 2022, 10:47 AM IST
KK Death: सामने आया वह वीडियो जब परफार्मेंस के दौरान KK की तबीयत हुई खराब, बोले- अस्पताल ले चलो

सार

सिंगर केके का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से बीती रात कोलकाता में हुआ। मौत के चंद मिनट का पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे काफी बैचेन नजर आ रहे है और इवेंट छोड़कर अपनी टीम के साथ जाते दिख रहे है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मशहूर सिंगर केके (KK Death) का बीती रात कोलकाता में एक कॉन्टर्स के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 53 साल के केके जब इवेंट में अपनी परफॉर्मेंस दे रहे थे तो गाते-गाते उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, फिर भी उन्होंने कुछ देर और गाने की कोशिश की लेकिन वे ऐसा कर नहीं पाए। अचानक उन्होंने अपना माइक छोड़ा और अपनी टीम के साथ शो छोड़कर चले गए। मौत से चंद मिनट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें पसीने से तरबरत देखा जा सकता है और उनके चेहरे पर बैचेनी भी नजर आ रही है। सामने आए वीडियो में देख सकते है कि कैसे वे अनइजी फील कर रहे है और कॉन्सर्ट छोड़कर जा रहे है। बता दें कि केके कोलकाता के नजरूल मांचा में विवेकानंद कॉलेज द्वारा आयोजित कॉन्सर्ट में अपनी प्रस्तुति दे रहे थे और इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।


घंटाभर ही दे पाए थे केके अपनी परफॉर्मेंस
रिपोर्ट्स की मानें तो केके इवेंट में अपनी घंटाभर की परफॉर्मेंस ही दे पाए थे और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। उन्हें इवेंट के दौरान जल स्पॉटलाइट से भी परेशानी हो रही है थी और उन्होंने उसे बंद तक करने को कहा था। लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और वे अपने होटल चले गए। हालांकि, होटल पहुंचने के बाद भी वे अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। वे वहीं अचानक गिर गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अस्तपाल में चेकअप करने के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की खबर सामने आते है हडकंप मच गया। कोई इस बात पर यकीन करने को तैयार नहीं था कि वे अब हमारे बीच नहीं रहे। 


बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोक
केके के यूं अचानक दुनिया छोड़कर जाने से बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। केके के साथ सिंगर्स अभी भी यकीन नहीं कर पा रहे है। श्रेया घोषाल, सलीम मर्चेंट, अजय देवगन, अक्षय कुमार, वरुण धवन से लेकर करन जौहर, अभिषेक बच्चन सहित अन्य सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।  बता दें कि केके ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी आवाज दी थी। उनके गाने के फैन्स दीवाने थे।

"

 

ये भी पढ़ें
KK Death: क्या हुआ था केके के साथ लाइव कॉन्सर्ट के दौरान, जानें उस आखिरी पल के हर मिनट के बारे में 

केके ही नहीं इन सिंगर्स की भी हुई लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मौत, मलयालम गायक संग एक दिन पहले हुआ ऐसा हादसा

KK Death: अक्षय कुमार-अजय देवगन से लेकर करन जौहर तक ने जताया दुख, पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में

केके का कोलकाता में शो के बाद निधन, एवरग्रीन गायक के वह 10 songs जो हमेशा गुनगुनाए जाते रहेंगे

KK Passed Away: मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव की नौकरी से बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय गायक बनने की कहानी.

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई