Ex ब्वॉयफ्रेंड संग SEX के सवाल पर जाह्नवी कपूर ने कहीं ये बात तो सारा अली खान ने दिया मजेदार जवाब

Published : Jul 17, 2022, 10:33 AM ISTUpdated : Jul 17, 2022, 11:25 AM IST
Ex ब्वॉयफ्रेंड संग SEX के सवाल पर जाह्नवी कपूर ने कहीं ये बात तो सारा अली खान ने दिया मजेदार जवाब

सार

कॉफी विद करन जोकि करन जौहर का पॉपुलर शो है, शुरू हो चुका है। सातवें सीजन के दूसरे एपिसोड में जाह्नवी कपूर और सारा अली खान पहुंची थी। इस दौरान दोनों ने पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारे खुलासे किए। वहीं, दोनों से करन ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ सेक्स करने को लेकर सवाल भी किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. करन जौहर (Karan Johar) का शो कॉफी विद करन सीजन 7 (Koffee With Karan 7) शुरू हो चुका है। सातवें सीजन के पहले एपिसोड में जहां आलिया भट्ट और रणवीर सिंह पहुंचे थे तो दूसरे एपिसोड में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सारा अली खान ( Sara Ali Khan) नजर आई थी। शो में जब करन ने दोनों से एक्स ब्वॉयफ्रेंड्स के साथ सेक्स करने को लेकर सवाल पूछा तो पहले तो दोनों चौंक गई फिर दिया मजेदार जवाब। जाह्नवी ने जहां इससे इंकार करते हुए कहा कि वे दोबारा पीछे नहीं जाना चाहती है तो सारा का जवाब हैरान करने वाला था। आपको बता दें कि जाह्नवी-सारा के लिए यह बात फेमस है दोनों ने एक-साथ ही दो भाईयों को डेट किया, जिनके नाम वीर पहारिया (Veer Pahariya) और शिखर पहारिया (Shikhar Pahariya) है। हालांकि, दोनों का बी रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया और ब्रेकअप हो गया। 


एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ सेक्स पर सवाल
करन जौहर ने शो के रैपिड फायर राउंड में जाह्नवी कपूर और सारा अली खान दोनों से सवाल किया कि क्या वे एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ सेक्स करेंगी। जाह्नवी ने करन के सवाल का जवाब देते हुए कहा- नहीं, मैं दोबारा पीछे नहीं जा सकती। यहीं सवाल जब सारा अली खान से पूछा तो उन्होंने बढ़े ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया। सारा ने कहा- सही जवाब है नहीं, सही जवाब है शायद..। सारा का जवाब सुनकर करन-जाह्ववी ठहाका लगाकर हंसने लगे। शो में सारा ने कार्तिक आर्यन को डेट करने को लेकर भी बात की। वहीं, उन्होंने साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ डेटिंग को लेकर भी इच्छा जताई। सारा ने अपने फ्यूचर पति को लेकर भी विचार रखे। उन्होंने बताया कि वे रणवीर सिंह से शादी करना चाहती है। 


जब मौत के नजदीक पहुंच गई थी सारा-जाह्नवी
शो में दोनों ने इस बात का भी खुलासा किया कि वे केदारनाथ की ट्रिप के दौरान मौत के नजदीक पहुंच गई थी। जाह्नवी ने बताया कि रोड ब्लॉक होने की वजह से हमने भैरवनाथ के रास्ते से जाने का फैसला किया। लेकिन वहां का रास्ता बहुत ही खतरनाक था और हमें इस बात का बल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि हम मौत के करीब पहुंच गए थे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पैसे बचाने के चक्कर के सारा ने सस्ता होटल बुक कर लिया लेकिन वहां ठंड के मारे दोनों की हालत खस्ता हो गई थी। 
 

ये भी पढ़ें
समंदर किनारे पानी में लेटकर मौनी रॉय ने दिए पोज, फ्लॉन्ट किया सेक्सी-बोल्ड फीगर, PHOTOS

वाणी कपूर-उर्फी जावेद ने पहने ऐसे कपड़े हो गईं Oops Moment का शिकार, इनको भी इसलिए पड़ी लताड़ 

13 साल से गायब बॉबी देओल की हीरोइन अब दिखने लगी ऐसी, एक मजबूरी के चलते बदलना पड़ा था मुस्लिम नाम

टीना अंबानी की बहू कृषा शाह की सामने आई रोमांटिक PHOTOS, पति अनमोल अंबानी के साथ यूं आई नजर

रियल लाइफ में हॉट और सेक्सी है TV की कशिश, 2-2 अफेयर के बाद 9 साल पहले की थी इनसे शादी, PHOTOS 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?
Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट