
एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रेग्नेंट सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की गोद भराई की ग्रैंड सेरेमनी जो मुंबई में होने वाली थी, उसे कैंसिल कर दिया गया है। सामने आ रही खबरों की मानें तो फंक्शन को मुंबई में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए रद्द करना पड़ा। बता दें कि अनिल कपूर (Anil Kapoor) और उनकी पत्नी सुनीता कपूर (Siunita Kapoor) ने बेटी की गोद भराई सेरेमनी की अच्छी खासी तैयारी कर रखी थी, लेकिन उनकी सारी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई। कहा जा रहा है कि सोनम और उनके पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे और इसलिए यह फैसला लिया गया। बता दें कि ये सेरेमनी 17 मई को होनी थी, जिसमें करीबी के साथ दोस्त भी शामिल होने वाले थे।
लंदन से मुंबई आई थी सोनम कपूर
आपको बता दें कि सोनम कपूर पेरेंट्स द्वारा आयोजित अपनी गोद भराई में शामिल होने के लिए स्पेशली लंदन से मुंबई आई थी। फैमिली के एक करीबी सूत्र ने बताया कि परिवार ने सेरेमनी की पूरी तैयारी कर ली थी। यहां तक कि गेस्ट्स को इन्विटेशन के साथ गिफ्ट हैंपर तक भेज दिए गए थे। बता दें कि यह फंक्शन सोनम की मौसी कविता सिंह के बांद्रा स्थित घर पर होने वाला था। लेकिन हेल्थ इश्यू को ध्यान में रखते हैं इसे रद्द करना पड़ा। वहीं, हाल ही में सोनम को वर्ली के एक रेस्त्रां के बाहर स्पॉट किया गया था। इस दौरान उन्होंने पीले रंग की ओवर साइज ड्रेस पहन रखी थी। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि हैवीली प्रेग्नेंट सोनम को चलने में मुश्किल हो रही थी। उनके पैरों में सूजन भी थी। वैसे, बता दें कि सोनम की गोद भराई का एक फंक्शन लंदन में पहले ही ऑर्गेनाइज किया जा चुका है। इस गोद भराई के दौरान सोनम पिंक गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आई थी। फंक्शन से जुड़े फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।
अगस्त में सोनम कपूर देगी बच्चे को जन्म
करीब 2-3 महीने पहले सोनम कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी सबके साथ शेयर की थी। उन्होंने बेबी बंप के साथ फोटोज शेयर की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम अगस्त में अपने बच्चें को जन्म देंगी। उनकी डिलीवरी मुंबई में होगी या लंदन में इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि सोनम ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा से 2018 में शादी की थी। अनिल कपूर ने अपनी बेटी शादी खूब धूमधाम से की थी।
ये भी पढ़ें
टीना अंबानी की बहू कृषा शाह की सामने आई रोमांटिक PHOTOS, पति अनमोल अंबानी के साथ यूं आई नजर
रियल लाइफ में हॉट और सेक्सी है TV की कशिश, 2-2 अफेयर के बाद 9 साल पहले की थी इनसे शादी, PHOTOS
कैटरीना कैफ जैसा परफैक्ट फिगर चाहिए तो बस करना पड़ेगा ये काम, फॉलो करें 3 खास Tips
पैरों में सूजन और चलना-फिरना भी हो रहा प्रेग्नेंट सोनम कपूर के लिए मुश्किल, फिर भी पहुंच गई यहां
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।