प्रेग्नेंट सोनम कपूर के पेरेंट्स अनिल कपूर और सुनीता कपूर ने उनके लिए ग्रैंड लेवल पर गोद भराई सेरेमनी मुंबई में रखी है, जिसमें शामिल होने वे हाल ही में लंदन से मुंबई आई है। खबरों की मानें तो यह सेरेमनी 17 जुलाई को होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। बता दें कि प्रेग्नेंसी के आखिरी महीनों में उनके लिए चलना-फिरना भी मुश्किल हो रहा है फिर भी वे बीती रात वर्ली के एक रेस्त्रां के बाहर स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने पीले रंग की ओवर साइज ड्रेस कैरी कर रखी थी। उनके बाल खुले थे और पैरों में प्रेग्नेंसी की वजह से सूजन साफ नजर आ रही थी। बता दें कि वे अगस्त में अपने पहले बच्चे को जन्म देगी। सोनम हाल ही में लंदन से इंडिया आई है, दरअसल, उनके पेरेंट्स अनिल कपूर (Anil Kapoor) और सुनीता कपूर (Sunita Kapoot) ने उनके लिए एक ग्रैंड बेबी शॉवर का प्रोग्राम करने वाले है। उनके साथ पति आनंद आहूजा (Aanand Ahuja) भी आए हैं। 

इन्हें भेजा जा चुका है गोद भराई सेरेमनी का कार्ड
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम कपूर की इस ग्रैंड गोद भराई सेरेमनी सा इन्विटेशन कुछ सेलेब्स के घर पहुंच चुका है। इनमें आलिया भट्ट, रानी मुखर्जी, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिज, करिश्मा कपूर, मसाबा गुप्ता, शिल्पा शेट्टी, नीलम, मलाइका अरोड़ा सहित सेलेब्स के नाम शामिल है। बता दें कि हाल ही में सोनम ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि आपको कोई भी प्रेग्नेंसी को लेकर ये नहीं बताएगा इसमें कितना चैलेंज है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो ये वाकई चैलेंजिंग है। आपकी बॉडी हर दिन ग्रो करती है और नई-नई चीजों से आपका सामना होगा है। 

ये भी पढ़ें
जानें कौन-कौन है ललित मोदी से इश्क लड़ा रही सुष्मिता सेन के परिवार में, गोद ली बेटियां हो गई इतनी बड़ी

क्या सुष्मिता सेन-ललित मोदी को बुरी नजर से बचाना चाहते है रणवीर सिंह, बहन के नए रिश्ते पर भाई हैरान

46 साल की सुष्मिता सेन के इन बोल्ड फैसलों को जान हिल जाएगा दिमाग, दिल लगाने और तोड़ने में है माहिर

ललित मोदी के बारे में क्या आप जानते ये बातें, गेम चेंजर ऑफ द डिकेड का मिल चुका है खिताब, सीएम जैसा था रुतबा

46 साल की सुष्मिता सेन को डेट कर रहे 56 साल के ललित मोदी, कहा- जल्द करेंगे शादी, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

3 साल से पर्दे से गायब ऋतिक रोशन, फिर भी मेकर्स ने लगाया करोड़ों का दांव, इसलिए उठाया रिस्क