- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- क्या पैसों के लालच में इन 10 हीरोइनों ने की अमीरों से शादी, एक ने तो सहेली के पति को ही चुरा लिया
क्या पैसों के लालच में इन 10 हीरोइनों ने की अमीरों से शादी, एक ने तो सहेली के पति को ही चुरा लिया
एंटरटेनमेंट डेस्क. बिजनेसमैन ललित मोदी (Lalit Modi) के साथ सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की इंटीमेट फोटोज जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई हर कोई शॉक्ड रह गया। मोदी ने तो फोटोज शेयर कर यह तक बताया था कि दोनों फिलहाल डेटिंग कर रहे है और शादी भी जल्दी ही करेंगे। हालांकि, मोदी की पोस्ट शेयर करने के करीब 20 घंटे बाद सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर सफाई दी और बताया कि न ही उनकी शादी हुई है और न ही सगाई। वहीं, खुद को बॉलीवुड का क्रिटिक्स समझने वाले कमाल आर खान ने ट्वीट के जरिए यह तक कह दिया कि सुष्मिता, मोदी से नहीं बल्कि उनके पैसों से प्यार करती है। वैसे, आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेस है, जिन्होंने अमीर बिजनेसमैन से दिल लगाया, लेकिन बाद में उनसे शादी भी की। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से लेकर असिन (Asin), जूही चावला (Juhi Chawla), रानी मुखर्जी ( Rani Mukherjee) सहित अन्य कई एक्ट्रेसेस है, जो आज करोड़पति बिजनेसमैन की पत्नियां है। इनमें से बात अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) की करें तो उन्होंने अपनी ही सहेली के पति शकील लड़क से पहले इश्क फरमाया और बाद में शादी तक कर डाली। जब इन हीरोइनों ने अमीरों से शादी की तो इन पर इल्जाम भी लगे थे कि इन्होंने पैसों के लालच में ऐसा किया।नीचे पढ़ें ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने बिजनेसमैन से शादी और आज करोड़ों में खेल रही है...

जूही चावला ने मेहता ग्रुप के ओनर बिजनेसमैन जय मेहता दिसंबर 1995 में शादी की। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और समझा। जय मेहता की यह दूसरी शादी है। बता दें कि जय करीब 254 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है।
असिन ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहकर माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से 19 जनवरी 2016 में शादी की थी। बता दें कि दोनों ने शादी से पहले कुछ एक-दूसरे को डेट भी किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल के पास करीब 1460 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है।
मॉडल से एक्ट्रेस बनी गायत्री जोशी ने मात्र एक फिल्म यानी स्वदेश में काम किया। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया छोड़कर घर बसा लिया। गायत्री ने ओबेरॉय कंस्ट्रक्शन के विकास ओबेरॉय से 27 अगस्त, 2005 में शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गायत्री के पति 23,146 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक है।
रानी मुखर्जी ने यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा ने 21 अप्रैल 2014 को इटली में गुपचुप शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था। बात आदित्य की प्रॉपर्टी की करें तो वो 6500 करोड़ रुपए है।
अमृता अरोड़ा ने 4 मार्च 2009 में बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड शकील लड़क से शादी की थी। शकील की यह दूसरी शादी थी। बात उनकी प्रॉपर्टी की करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वे 87 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक है।
सोनम कपूर 8 मई, 2018 को अपने ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधी। शादी से पहले कपल ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। आनंद एक बिजनेसमैन है और बिजनेस देश से लेकर विदेश तक फैला हुआ है। वे करीब 4733 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है।
शिल्पा शेट्टी को अक्षय कुमार से प्यार में धोखा मिला, इसके बाद उन्हें बिजनेसमैन राज कुंद्रा का साथ मिला। राज ने शिल्पा की ब्रांड प्रमोशन को लेकर मदद की और इसी दौरान दोनों करीब आए। फिर कुछ साल दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और 22 नवंबर, 2009 में शादी की। राज कुंद्रा की प्रॉपर्टी की बात करें तो वो करीब 4000 करोड़ रुपए है।
पद्मिनी कोल्हापुरे ने 14 अगस्त 1986 को निर्माता टूटू शर्मा से शादी की। बता दें कि दोनों ने शादी से पहले एक-दूसरे को लंबे ससय तक डेट किया था। जब शादी की फैसला लिया तो घरवालें तैयार नहीं थे तो दोनों ने भागकर शादी की थी। पद्मिनी के पति टूटू के पास करीब 12,302 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है।
ये भी पढ़ें
पैरों में सूजन और चलना-फिरना भी हो रहा प्रेग्नेंट सोनम कपूर के लिए मुश्किल, फिर भी पहुंच गई यहां
46 साल की सुष्मिता सेन के इन बोल्ड फैसलों को जान हिल जाएगा दिमाग, दिल लगाने और तोड़ने में है माहिर
3 साल से पर्दे से गायब ऋतिक रोशन, फिर भी मेकर्स ने लगाया करोड़ों का दांव, इसलिए उठाया रिस्क
PHOTOS: खूबसूरती में बहू को टक्कर देती हैं प्रियंका चोपड़ा की सास, दोनों की उम्र में है इतना अंतर
तारक मेहता की बबिता जी ने लगाए सेक्सी ठुमके, मुनमुन दत्ता का ऐसा बोल्ड लुक देखे फैन्स बेकाबू
एक्टिंग की दुनिया से किनारा कर आयशा टाकिया ने होटल बिजनेजमैन फरहान आजमी से 1 मार्च 2009 को शादी की। रिपोर्ट्स की मानें तो फरहान के पास करीब 72 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है।
सेलिना जेटली ने विदेशी बिजनेसमैन पीटर हग से 23 जुलाई 2011 में शादी की थी। फिल्मी करियर फ्लॉप होने के बाद सेलिना ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया और हग से शादी कर ली। रिपोर्ट्स की मानें सो पीटर करीब 167 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालिक है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।