- Home
- Entertainment
- TV
- रियल लाइफ में हॉट और सेक्सी है TV की कशिश, 2-2 अफेयर के बाद 9 साल पहले की थी इनसे शादी, PHOTOS
रियल लाइफ में हॉट और सेक्सी है TV की कशिश, 2-2 अफेयर के बाद 9 साल पहले की थी इनसे शादी, PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के फेमस सीरियलों में से कहीं तो होगा (Kahi To Hoga) में कशिश का रोल प्ले करने वाली आमना शरीफ (Aamna Sharif) 40 साल की हो गईं हैं। रियल लाइफ में बेहद हॉट और सेक्सी आमना का जन्म 16 जुलाई 1982 को मुंबई में हुआ था। वे आखिरी बार एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी 2 में नजर आई थी। इस सीरियल में उन्होंने कोमोलिका का किरदार निभाया था। वहीं, हाल ही में उनकी दो वेब सीरीज डैमेज 3 और आधा इश्क ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज हुई थी। फिलहाल उनके पास कोई शो नहीं है लेकिन फिर भी अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। आपको बता दें कि उन्होंने 2003 में सीरियल कहीं तो होगा से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। इस सीरियल में उनके साथ राजीव खंडेलवाल लीड रोल में थे। नीचे पढ़ें आमना शरीफ की जिंदगी से जुड़ी वो बातें जिनके बारे में शायद कम ही लोग जानते हैं...

आपको बता दें कि सीरियल कहीं तो होगा के शुरू होने के साथ आमना शरीफ और उनके को-स्टार राजीव खंडेलवाल के बीच अफेयर की खबरें भी शुरू हो गई थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो आमना शरीफ और राजीव खंडेलवाल ने एक-दूसरे को करीब 3 साल तक डेट किया और सीरियल खत्म होने के साथ-साथ दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया। इसके बाद उका नाम एक्टर आफताब शिवदासानी के साथ जुड़ा।
आमना शरीफ ने 2009 में आई फिल्म आलू चाट में आफताब शिवदासानी के साथ काम किया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान दौरान दोनों में दोस्ती हुई और ये दोस्ती जल्दी ही प्यार में भी बदल गई। दोनों ने फिल्म आओ विश करें फिल्म में भी साथ किया था।
आफताब शिवदासानी से ब्रेकअप के बाद आमना शरीफ ने प्रोड्यूसर अमित कपूर के साथ रिश्ते में आई। कपल के सालभर तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर 2013 में शादी कर ली। दोनों का एक 7 साल का बेटा भी है।
बता दें कि कई म्यूजिक वीडियो में काम करने वाली आमना शरीफ रियल लाइफ में काफी बोल्ड और सेक्सी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई हॉट फोटोज शेयर कर रखी है।
आमना शरीफ अपने करियर के शुरुआती दौर में काफी सिम्पल नजर आती थी, लेकिन वक्त के साथ-साथ उन्होंने अपने लुक पर काम किया। आज की बात करें वे काफी ग्लैमरस नजर आती है।
आमना शरीफ ने कई हॉट और बोल्ड फोटोशूट्स भी किए है। इनकी फोटोज भी उनके इंस्टाग्राम पर देखी जा सकती है। आमना अपने कई बोल्ड फोटोशूट से फैन्स को घायल कर चुकी है।
बात आमना शरीफ के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने टीवी सीरियलों के साथ फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने आलू चाट, आओ विश करें, शक्ल पे मत जाना और एक विलेन जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं, बात टीवी सीरियलों की करें तो वे कुमकुम, काव्यांजलि, करम अपना-अपना, होंगे जुदा ना हम, एक थी नायिका जैसे में काम किया है।
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ जैसा परफैक्ट फिगर चाहिए तो बस करना पड़ेगा ये काम, फॉलो करें 3 खास Tips
पैरों में सूजन और चलना-फिरना भी हो रहा प्रेग्नेंट सोनम कपूर के लिए मुश्किल, फिर भी पहुंच गई यहां
46 साल की सुष्मिता सेन के इन बोल्ड फैसलों को जान हिल जाएगा दिमाग, दिल लगाने और तोड़ने में है माहिर
3 साल से पर्दे से गायब ऋतिक रोशन, फिर भी मेकर्स ने लगाया करोड़ों का दांव, इसलिए उठाया रिस्क
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।