शहनाज गिल को देख बेकाबू हुई बच्ची, रोने लगी फूट-फूटकर कर, फिर जो हुआ उसने जीता सबका दिल

Published : Jul 16, 2022, 11:49 AM IST
शहनाज गिल को देख बेकाबू हुई बच्ची, रोने लगी फूट-फूटकर कर, फिर जो हुआ उसने जीता सबका दिल

सार

बीती रात शहनाज गिल एक इवेंट में पहुंची थी। जहां एक बच्ची उन्हें देखते ही इतनी ज्यादा इमोशनल हो गई कि फूट-फूटकर रोने लगी। शहनाज ने उस रोती बच्ची को कसकर गले लगाया और उसे दुलारा भी। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से फेमस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों खूब लाइमलाइट में बनी हुई है। अक्सर मुंबई की डिफरेंट प्लेसेस पर स्पॉट होने वाली शहनाज बीती रात एक इवेंट में शामिल हुई। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। इस वीडियो में उन्होंने जो किया उसे देखकर हर तरफ उनकी ही तारीफ हो रही है। दरअसल, सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची शहनाज को देखते ही बेकाबू हो जाती है। वो अपने इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं रख पाती और फूट-पूटकर रोने लगती है। शहनाज भी उस बच्ची को रोता देख कसकर गले लगा लेती है और उसे दुलारने लगती है। बच्ची भी खुश हो जाती है और शहनाज को किस करती है। वायरल हो रहे इस वीडियो पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे है।

फैन्स ने की शहनाज गिल की खूब तारीफ
रोती हुई बच्ची को गले लगाने वाला वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही फैन्स शहनाज गिल की तारीफ करने लगे। एक ने लिखा- क्वीन ऑफ हार्ट। एक अन्य ने लिखा- अमेजिंग पर्सन तो दूसरा बोला- वंडरफुल पर्सनैलिटी। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- आप हमारा गर्व हो। एक बोला- इसे कहते है पॉपुलैरिटी, दिल से फैन्स प्यार करते है.. अच्छा लगा ये देखकर। एक ने लिखा- वो बहुत ही सिम्पल है और अपने फैन्स को बहुत प्यार करती है। एक ने लिखा- लकी फैन, बहुत सुंदर, उसने बेशकीमती प्यार हासिल किया है। एक बोला- हम आपको बहुत प्यार करते है नाज। एक ने लिखा- यहीं है वो मोहब्बत जो आपने कमाई है। इसके अलावा कईयों ने दिलवाले इमोजी शेयर कर अपने इमोशन्स को जाहिर किया। 

शहनाज गिल कर रही बॉलीवुड में डेब्यू
पंजाब की कुछ फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाली शहनाज गिल उस वक्त लाइमलाइट में आई थी जब वे सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 13 के घर में पहुंची थी। शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी। घर से बाहर आने के बाद भी शहनाज ने खूब लाइमलाइट बंटोरी थी। उन्होंने सिद्धार्थ के साथ कुछ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था। हालांकि, अब सिद्धार्थ इस दुनिया में नहीं है। बता दें कि शहनाज अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। वे सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से इंडस्ट्री में कदम रख रही है। उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। 
 

ये भी पढ़ें
टीना अंबानी की बहू कृषा शाह की सामने आई रोमांटिक PHOTOS, पति अनमोल अंबानी के साथ यूं आई नजर

रियल लाइफ में हॉट और सेक्सी है TV की कशिश, 2-2 अफेयर के बाद 9 साल पहले की थी इनसे शादी, PHOTOS 

पहले किया अमीरों को डेट फिर की शादी, 10 एक्ट्रेसेस में से 1 ऐसी भी जिसने सहेली के पति को ही चुरा लिया

कैटरीना कैफ जैसा परफैक्ट फिगर चाहिए तो बस करना पड़ेगा ये काम, फॉलो करें 3 खास Tips

पैरों में सूजन और चलना-फिरना भी हो रहा प्रेग्नेंट सोनम कपूर के लिए मुश्किल, फिर भी पहुंच गई यहां

PREV

Recommended Stories

Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत
2025 में ये 8 फ़िल्में हुईं 300 करोड़ क्लब में शामिल, एक ने तो 3 दिन में ले ली थी एंट्री