
एंटरटेनमेंट डेस्क. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। बता दें कि प्रेग्नेंसी के आखिरी महीनों में उनके लिए चलना-फिरना भी मुश्किल हो रहा है फिर भी वे बीती रात वर्ली के एक रेस्त्रां के बाहर स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने पीले रंग की ओवर साइज ड्रेस कैरी कर रखी थी। उनके बाल खुले थे और पैरों में प्रेग्नेंसी की वजह से सूजन साफ नजर आ रही थी। बता दें कि वे अगस्त में अपने पहले बच्चे को जन्म देगी। सोनम हाल ही में लंदन से इंडिया आई है, दरअसल, उनके पेरेंट्स अनिल कपूर (Anil Kapoor) और सुनीता कपूर (Sunita Kapoot) ने उनके लिए एक ग्रैंड बेबी शॉवर का प्रोग्राम करने वाले है। उनके साथ पति आनंद आहूजा (Aanand Ahuja) भी आए हैं।
ग्रैंड लेवल पर होगी गोद भराई की रस्म
सोनम कपूर की गोद भराई की रस्म यूं तो उनके पति आनंद आहूजा ने लंदन में ऑर्गेनाइज की थी। लेकिन पेरेंट्स अपनी खुशी के लिए बेटी की गोद भराई की रस्म मुंबई में करना चाहते है। और इसी फंक्शन में शामिल होने के लिए सोनम पति के साथ हाल ही में लंदन से मुंबई आई है। बता दें कि अनिल कपूर ने काफी ग्रैंड लेवल पर बेटी की गोद भराई की रस्म की तैयारियां भी शुरू कर दी है। ये सेरेमनी पूर्व मिस इंडिया कविता सिंह के घर होगी। दरअसल, कविता रिश्ते में सोनम की मौसी लगती है। वे मुंबई के बैंड स्टेंड पर रहती है और भांजी सोनम की शादी भी उन्हीं के घर पर हुई थी। बता दें कि इस सेरेमनी के इन्विटेशन कार्ड भी कुछ सेलेब्स के घर पहुंच चुके है। खबर है कि यह सेरेमनी 17 जुलाई को धूमधाम से होगी।
इन्हें भेजा जा चुका है गोद भराई सेरेमनी का कार्ड
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम कपूर की इस ग्रैंड गोद भराई सेरेमनी सा इन्विटेशन कुछ सेलेब्स के घर पहुंच चुका है। इनमें आलिया भट्ट, रानी मुखर्जी, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिज, करिश्मा कपूर, मसाबा गुप्ता, शिल्पा शेट्टी, नीलम, मलाइका अरोड़ा सहित सेलेब्स के नाम शामिल है। बता दें कि हाल ही में सोनम ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि आपको कोई भी प्रेग्नेंसी को लेकर ये नहीं बताएगा इसमें कितना चैलेंज है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो ये वाकई चैलेंजिंग है। आपकी बॉडी हर दिन ग्रो करती है और नई-नई चीजों से आपका सामना होगा है।
क्या सुष्मिता सेन-ललित मोदी को बुरी नजर से बचाना चाहते है रणवीर सिंह, बहन के नए रिश्ते पर भाई हैरान
46 साल की सुष्मिता सेन के इन बोल्ड फैसलों को जान हिल जाएगा दिमाग, दिल लगाने और तोड़ने में है माहिर
3 साल से पर्दे से गायब ऋतिक रोशन, फिर भी मेकर्स ने लगाया करोड़ों का दांव, इसलिए उठाया रिस्क
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।