- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- टीना अंबानी की बहू कृषा शाह की सामने आई रोमांटिक PHOTOS, पति अनमोल अंबानी के साथ यूं आई नजर
टीना अंबानी की बहू कृषा शाह की सामने आई रोमांटिक PHOTOS, पति अनमोल अंबानी के साथ यूं आई नजर
एंटरटेनमेंट डेस्क. बिजनेस टाइकून अनिल अंबानी (Anil Ambani) और उनकी पत्नी टीना अंबानी (Tina Ambani) अक्सर लाइमलाइट में बने रहते है। इसी साल फरवरी में उनके घर में एक नए मेंबर यानी बहू कृषा शाह (Khrisha Shah) की एंट्री हुई है। कृषा की शादी टीना के बड़े बेटे अनमोल अंबानी (Anmol Ambani) ने 21 फरवरी, 2022 को धूमधाम से हुई थी। बता दें कि टीना की बहू कृषा बेहद खूबसूरत है और ज्यादा लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करती है। वहीं, हाल ही में कृषा की पति अनमोल के साथ कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर हुई, जिसमें पति-पत्नी रोमांटिक मूड में नजर आए। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि कपल सोफे पर बैठा और एक-दूसरे का हाथ कसरकर पकड़ रखा है। फोटोज में दोनों किसी बात को लेकर हंसते भी नजर आ रहे है। नीचे देखें टीना अंबानी की बहू कृषा शाह की कुछ शानदार फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
)
आपको बता दें कि कंजी आंखों वाली टीना अंबानी की बहू कृषा शाह lovenotfear नाम से मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन चलाती है। उन्हें सोशल वर्क में काफी दिलचस्पी है।
कृषा शाह के पास अच्छी खासी डिग्री है। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर डिग्री हासिल की है। उन्होंने सोशल पॉलिसी एंड डेवलपमेंट में पीजी किया है।
आपको बता दें कि अनमोल अंबानी और कृषा शाह काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। 2021 में कपल ने सगाई की थी। ये बात कम ही लोग जानते है कि अनमोल ने सगाई में कृषा को मां टीना अंबानी की अंगूठी पहनाई थी।
लाइमलाइट से दूर रहने वाली टीना अंबानी की बहू कृषा शाह बेहद स्टाइलिश है। वहीं, खूबसूरती में वे बॉलीवुड हीरोइनों को भी मात देती है। उनका लुक भी काफी इम्प्रेसिव है।
कृषा शाह बिजनेस वुमन के साथ-साथ सोशल वर्कर भी है। वो अपने भाई मिशाल शाह के साथ मिलकर DYSCO नाम की कंपनी रन करती है। वे इसकी फाउंडर भी है।
कृषा और अनोल की शादी मुंबई में काफी ग्रैंड लेवल पर की गई थी। इस दौरान टीना अंबानी और उनकी बहू के बीच शानदार बॉन्डिंग की कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
शादी में कृषा शाह ने लाल रंग का लहंगा पहना था, जिसके साथ उन्होंने सिल्वर कलर की ज्वैलरी कैरी की थी। दुल्हन बनी कृषा बेहद खूबसूरत लग रही थी। उनकी शादी की फोटोज भी खूब वायरल हुई थी।
कृषा और अनमोल की शादी में टीना अंबानी की ग्लैमरस लुक सामने आया था। वे भी स्टाइल और लुक बहू को टक्कर देती नजर आई थी। टीना ने बेटे की शादी में एक से बढ़कर एक आउटफिट्स कैरी किए थे।
एक जमाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस रही टीना मुनीम ने कई हिट फिल्मों में काम काम किया। उन्होंने संजय दत्त से लेकर ऋषि कपूर और राजेश खन्ना सहित कई स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की।
ये भी पढ़ें
रियल लाइफ में हॉट और सेक्सी है TV की कशिश, 2-2 अफेयर के बाद 9 साल पहले की थी इनसे शादी, PHOTOS
कैटरीना कैफ जैसा परफैक्ट फिगर चाहिए तो बस करना पड़ेगा ये काम, फॉलो करें 3 खास Tips
पैरों में सूजन और चलना-फिरना भी हो रहा प्रेग्नेंट सोनम कपूर के लिए मुश्किल, फिर भी पहुंच गई यहां