'काला धन वापस लाने के लिए धन्यवाद', केआरके ने कसा सुष्मिता सेन पर तंज तो लोगों ने ऐसे लिए मजे

ललित मोदी और सुष्मिता सेन की फोटोज जब से सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, तभी से हर तरफ खलबी मची हुई है। अब खुद को बॉलीवुड का फिल्म क्रिटिक्स कहने वाले कमाल आर खान ने भी अपनी राय रखी है और ट्वीट कर सेन पर तंज कसा है।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और बिजनेसमैन ललित मोदी (Lalit Modi) के अफेयर और सामने आई इंटीमेट फोटोज के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मची हुई है। इसी बीच हर सब्जेक्ट पर अपनी राय देने वाले कमाल आर खान (Kamal R Khan) भी कैसे चुप बैठ सकते है। खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले केआरके (KRK) ने सुष्मिता और मोदी के रिश्ते पर भी अपनी राय रखी है। उन्होंने ट्वीट के जरिए सुष्मिता पर जबरदस्त तंज कसा है और काला धन वापस लाने के लिए धन्यवाद भी दिया है। आपको बता दें कि ललित मोदी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन के साथ वाली कुछ फोटोज शेयर कर उन्हें अपना बेटर हाफ बताया था। उनकी पोस्ट से लोगों को लगा था कि दोनों ने शादी कर ली है, तो उन्होंने स्पष्ट किया था अभी शादी नहीं की है, अभी सिर्फ एक-दूसरे को डेट कर हे है। शादी भी जल्दी ही करेंगे।

 

Latest Videos

मैडम सुष्मिता सेन धन्यवाद- केआरके 
केआरके ने अपने ट्वीट सुष्मिता सेन और ललित मोदी को फोटोज वायरल होने वाले बाद ट्वीट कर अपनी राय रखी थी। केआरके ने सुष्मिता पर तंज कसते हुए लिखा- मैडम सुष्मिता सेन भारत में काला धन वापस लाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया, जिसे ललित मोदी ले गए थे। आप असल में देशभक्त लेडी है। हम आपके और भी ज्यादा आभारी होंगे यदि आप विजय माल्या और नीरव मोदी, जो लंदन में रह रहे है, उनसे भी पैसा वापस लाने में मदद कर सके तो। केआरके ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा- भाई, तुम्हारे पास काफी पैसा है। तुम इंडिया को लूट कर भागे हो। और सुष्मिता सेन तुम्हें पैसों के लिए डेट कर रही न की तुमसे शादी नहीं करने के लिए। वो सिर्फ अमीरों को ही डेट करती है। तुमने उनका ट्विटर हैंडल नहीं देखा है शायद, तो सिर्फ कल्पना करो कि तुम लोगों में कितना प्यार है। मौज करें।


लोगों ने केआरके के लिए मजे
केआरके द्वारा सुष्मिता सेन पर ताना कसने के बाद लोगों ने केआरके को भी नहीं छोड़ा। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या तुम मोदी से जल रहे हो। एक अन्य ने सलाह दी कि तुम मोदी से जलो मत। एक ने लिखा- KRK को शायद काम नहीं मिल रहा, इसलिए  कुछ न कुछ करते रहते है। एक ने मजे लेते हुए लिखा- जप नाम सेन। एक ने लिखा, सुष्मिता सेन मोदी, वाह मोदी जी हिला डाला। एक अन्य ने लिखा- साहेब से तो कुछ नहीं हुआ...ना काला धन वापस आया..ना ही माली..मोदी...चौकसी...अब देखते दीदी क्या करती है। एक ने लिखा- ये सीक्रेट एजेंट है इंडिया की। एक ने लिखा- भाई अपने एक बात नोटिस की सुष्मिता ने एक भी पोस्ट नहीं की ललित के साथ, ये तो ललित पगला हो गया है बाकी हिम्मत है भाई आपकी, कहना पड़ेगा। 

 

ये भी पढ़ें
जानें कौन-कौन है ललित मोदी से इश्क लड़ा रही सुष्मिता सेन के परिवार में, गोद ली बेटियां हो गई इतनी बड़ी

क्या सुष्मिता सेन-ललित मोदी को बुरी नजर से बचाना चाहते है रणवीर सिंह, बहन के नए रिश्ते पर भाई हैरान

46 साल की सुष्मिता सेन के इन बोल्ड फैसलों को जान हिल जाएगा दिमाग, दिल लगाने और तोड़ने में है माहिर

ललित मोदी के बारे में क्या आप जानते ये बातें, गेम चेंजर ऑफ द डिकेड का मिल चुका है खिताब, सीएम जैसा था रुतबा

46 साल की सुष्मिता सेन को डेट कर रहे 56 साल के ललित मोदी, कहा- जल्द करेंगे शादी, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

3 साल से पर्दे से गायब ऋतिक रोशन, फिर भी मेकर्स ने लगाया करोड़ों का दांव, इसलिए उठाया रिस्क

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन