मामा Govinda से बिगड़े रिश्ते सुधारना चाहते हैं Krushna Abhishek, बातों-बातों में जुबां पर आ गई दिल की बात

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और उनके मामा गोविंदा (Govinda) के बीच अक्सर नोकझोंक की खबरे आती रहती हैं। हालांकि, कृष्णा अपने मामा से रिश्ते सुधारना चाहते हैं और दोनों के बीच जो भी मनमुटाव है उसे खत्म करना चाहते हैं। 

मुंबई। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और उनके मामा गोविंदा (Govinda) के बीच अक्सर नोकझोंक की खबरे आती रहती हैं। हालांकि, कृष्णा अपने मामा से रिश्ते सुधारना चाहते हैं और दोनों के बीच जो भी मनमुटाव है उसे खत्म करना चाहते हैं। दरअसल, ‘द कपिल शर्मा शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में रवीना टंडन और डायरेक्टर फराह खान पहुंची थीं। इस दौरान कृष्णा अभिषेक ने अपने और मामा गोविंदा के बीच रिश्ते पर कहा- मैंने जो कुछ भी सीखा है, उन्हीं से सीखा है। ये अलग बात है कि, वो मुझे छोटे मियां नहीं मानते हैं। ठीक है, कोई बात नहीं। फैमिली है, चलता रहता है। करेंगे बात, सॉल्व होगा। कोई प्रॉब्लम नहीं है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कृष्णा की बीवी कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) को लेकर जमकर भड़ास निकाली थी। उन्होंने तो ये तक कह दिया था कि मामा-भांजे की लड़ाई की जड़ उनकी ये खराब बहू ही है। सुनीता के इस बयान पर कई दिनों तक कश्मीरा ने चुप्पी साधे रखी। लेकिन जब पानी सिर के ऊपर से गुजर तो वे भी आगबबूला हो गईं और मामी सास पर बरस पड़ीं।

Latest Videos

सुनीता ने कहा खराब बहू तो कश्मीरा बोलीं-कूर सास : 
कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) ने एक ट्वीट कर अपनी मामी सास के ताने पर जवाब देते हुए उन्हें एक क्रूर सास बताया। उन्होंने लिखा- किसी काम की वजह से ट्रिप पर थी। इसलिए अभी वापस लौटी और लोगों के बारे में पढ़ा, जो हमारे परिवार के झगड़े के बीच हाथ धो रहे हैं। एक बयान को पढ़ते हुए मेरे बेटे ने मुझसे पूछा कि एक खराब बहू क्या होती है? मैंने जवाब दिया एक वो महिला जिसे एक क्रूर सास मिली हो। बता दें कि एक इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कश्मीरा को जवाब दिया था। उन्होंने कहा था- सच बात तो ये है कि घर में तनाव तब से ही शुरू हुआ, जब हम घर में एक खराब बहू को लेकर आए थे। एक मां की तरह प्यार देने के बावजूद ये लोग ऐसा बुरा बर्ताव कर रहे हैं। हर बार शुरुआत कृष्णा की तरफ से ही होती है।

इसलिए दोनों परिवार में बढ़ा तनाव : 
दरअसल दोनों फैमिली के बीच कड़वाहट की वजह कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) का एक ट्वीट हैं, जिसमें उन्होंने पैसों के लिए नाचने वाले लोगों का जिक्र किया था। इस ट्वीट को लेकर सुनीता का कहना था कि उसने सीधे-सीधे गोविंदा की ओर इशारा किया था। इसके बाद दोनों फैमिली के बीच दूरियां बढ़ती चली गईं।

ये भी पढ़ें :
Javed Akhtar Birthday: आखिर क्यों टूटी थी Salman Khan के पापा संग जोड़ी, साथ लिखी थी 23 हिट फिल्में

21 साल पहले Akshay Kumar से इस शर्त पर शादी को तैयार हुई थीं Twinkle Khanna, क्या जानते हैं आप

Ram Kapoor ने खरीदा हॉलिडे होम, करोड़ों के इस बंगले में है इतने बेडरूम और प्राइवेट पूल , Inside Photos

Mirzapur के कालीन भइया ने दिखाईं शादी की अनदेखी तस्वीरें, कभी इस वजह से बीवी को रखना पड़ा था होस्टल में

Vijay Sethupathi Birthday: चंद रुपयों की खातिर किया छोटे से छोटा काम, फिर पलभर में ऐसे बदली किस्मत

Kabir Bedi Birthday: 76 साल के कबीर बेदी की चौथी बीवी ने बच्चे की चाहत में फ्रीज कराए थे एग्स

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025