Lata Mangeshkar Passed Away : Sonia Gandhi ने जताई थी चिंता, बोला- उनके बिना भारत अधूरा है

Published : Feb 06, 2022, 07:42 AM ISTUpdated : Feb 06, 2022, 11:14 AM IST
Lata Mangeshkar Passed Away : Sonia Gandhi ने जताई थी चिंता, बोला- उनके बिना भारत अधूरा है

सार

स्वर कोकिला लता मंगेशकर पिछले 28 दिनों से मुंबई ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थी। उन्होंने रविवार सुबह अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। 

मुंबई. स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) पिछले 28 दिनों से मुंबई ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने रविवार सुबह अंतिम सांस ली। वे 92 साल की थी। बता दें कि उन्हें कोरोना और निमोनिया दोनों था। अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी सेहत पर काम कर रही थी, लेकिन वे उन्हें बचा नहीं पाए। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने  लता मंगेशकर के स्वास्थ्य के बारे में चिंता व्यक्त की है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। ट्वीट कर उन्होंने कहा- उनकी सुरीली आवाज सुनकर पीढ़ियां बड़ी हुई हैं। भारत को उनकी जरूरत है। लताजी के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है। उन्होंने कहा- मैं शब्दों से परे पीड़ा में हूं। लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं। वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गईं हैं, जिसे भरा नहीं जा सकता। आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी।


24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में थी लता जी
लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉ. प्रतीत समदानी ने बताया कि लता जी अभी ICU में ही हैं और उन्हें अग्रेसिव थैरेपी दी जा रही है।, जिसपर वे रिस्पॉन्स दे रही है। डॉक्टर्स की एक टीम 24 घंटे उनकी निगरानी कर रही है। बता दें कि 92 साल की लता मंगेशकर करीब महीनेभर से अस्पताल में एडमिट हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाया गया था।कोरोना और निमोनिया होने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था। 


- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी लता मंगेशकर का हाल लेने अस्‍पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों से लता मंगेशकर के तबीयत के बारे में जाने के बाद वो जब बाहर आए तो मीडिया से बातचीत में बताया- मैंने उनके परिवार को पीएम मोदी का संदेश दे दिया और कामना की है कि वो जल्द ठीक हो जाएं। हम सभी उनके शीघ्र  स्वस्थ होने की कामना करते हैं। इनके अलावा महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे, एनसीपी लीडर सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे सहित कई राजनेता अस्पताल लता जी का हाल जानने के लिए पहुंचे थे।


- आपको बता दें कि लता जी के जल्द से जल्द ठीक होने के लिए देशभर में लोग दुआ कर रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले अयोध्या में उनके स्वास्थ्य के लिए पूजा अर्चन की गई थी। उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए तपस्वी छावनी में 40 दिनों तक लगातार राजसूय महायज्ञ का आयोजन किया गया था। इस दौरान दर्जनों संत महंत मौजूद थे। वहीं, कुछ दिनों पहले ही लता जी के निधन को लेकर अफवाहें उड़ी थीं। इसके बाद उनके ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर घरवालों ने कहा था कि इस तरह की झूठी खबरों पर ध्यान न दें। 


- बता दें कि लता ने 1942 में 13 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया और विभिन्न भारतीय भाषाओं में 30,000 से ज्यादा गाने गाए हैं। अपने सात दशक से अधिक के करियर में उन्होंने अजीब दास्तान है ये, प्यार किया तो डरना क्या, नीला आसमां सो गया और तेरे लिए.. जैसे कई यादगार गानों को अपनी आवाज दी है। 

 

ये भी पढ़ें
Lata Mangeshkar की बचपन से लेकर जवानी तक की देखें अनदेखी तस्वीरें, जो बेशकीमती यादों से है लिपटी

Lata Mangeshkar ने अपनी इस कीमती चीज का करवाया है बीमा, इंश्योरेंस की लिस्ट में ये सितारे भी शामिल

Deepika Padukone संग रोमांस करने वाले एक्टर ने कहा- नहीं पता था कि फिल्म में इस हद तक बोल्ड सीन होंगे, PHOTOS

Puja Banerjee Birthday: 15 साल की उम्र में घर छोड़कर भाग गई थी पूजा बनर्जी, जानें कैसे पहुंची इस मुकाम तक

Abhishek Bachchan Birthday: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं अभिषेक बच्चन, पर पत्नी Aishwarya Rai उनसे कहीं आगे
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई